Posts

Showing posts from April, 2022

5 राज्यों के लिए भीषण गर्मी की चेतावनी जारी, देश के कुछ हिस्सों में 45 डिग्री पर पारा: 10 बड़ी बातें

Image
नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी भारत में लू का प्रकोप जारी है और इस बीच मौसम विभाग ने कम से कम पांच राज्यों में लू की चेतावनी दी है. उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में पारा तेजी के साथ बढ़ रहा है और कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई. इसी तरह से अन्य राज्यों में भी तापमान में वृद्धि देखने को मिली.  मामले से जुड़ी अहम जानकारियां : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार कम से कम अगले पांच दिनों में देश के बड़े हिस्से में लोगों को लू का सामना करना होगा. वहीं अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिलेगी. राहत की बात ये है कि तापमान में वृद्धि के बाद लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना भी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जताई है. ऐसे में गर्मी से हल्की निजात मिल सकती है. राजस्थान, दिल्ली , हरियाणा, यूपी और ओडिशा में आने वाले समय में गर्मी काफी बढ़ने वाली ...

लेबर सर्वे से साफ है, संगठित क्षेत्र में बढ़े हैं रोज़गार : केंद्रीय मंत्री का दावा

Image
देश में रोजगार बढ़ा... नई दिल्ली: श्रम और रोजगार मंत्रालय के एक सर्वेक्षण के मुताबिक- नौ प्रमुख उद्योगों में दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान 3.14 करोड़ श्रमिक कार्यरत थे, जो संगठित क्षेत्र में रोजगार वृद्धि को दर्शाता है. इससे पहले सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 3.10 करोड़ था. मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को अक्टूबर-दिसंबर, 2021 के लिए तिमाही रोजगार सर्वेक्षण पर जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. Happy to inform the report on 3rd Round (Oct –Dec, 2021) of Quarterly Employment Survey shows a rising trend in employment in organised sector, employing 10 or more workers, of the selected 9 sectors. Number of workers employed after third round of QES stands at 314.54 lakh. pic.twitter.com/o2Ei5aZDlk — Bhupender Yadav (@byadavbjp) April 28, 2022 यह भी पढ़ें केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक ट्वीट में कहा, 'हमें तिमाही रोजगार सर्वेक्षण के तीसरे दौर (अक्टूबर-दिसंबर, 2021) की रिपोर्ट जारी करते हुए खुशी हो रही है, जो नौ चुने हुए क्षेत्रों में संगठित क्षेत्र के रोजगार की बढ़ती प्रवृत्ति क...

पैसे लेकर स्कूल बोर्ड से लेकर यूनिवर्सिटी तक की डिग्री बेचता था, दिल्ली पुलिस ने रैकेट का किया भंडाफोड़

Image
आरोपी के पास से 4 अलग-अलग बोर्डों और विश्वविद्यालयों की 14 मार्कशीट बरामद हुई है. नई दिल्ली: रोहिणी जिला पुलिस की साइबर सेल ने बड़े विश्वविद्यालयों और स्कूल बोर्डों के लगभग 1,000 जाली प्रमाण पत्र बेचने वाले पैन इंडिया गिरोह का भण्डाफोड़ किया है. आरोपी फेसबुक पर अपना विज्ञापन प्रकाशित कर शिकार की तलाश करता था. आरोपियों के पास से 65 फ़र्ज़ी मार्कशीट बरामद हुई है. रोहिणी के डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक 15 अप्रैल को ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसमें शिकायतकर्ता दीपक कुमार ने आरोप लगाया था कि उन्होंने यमुना आईएएस संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के संबंध में एक ऑनलाइन विज्ञापन देखा था. उसके बाद, वे विज्ञापन में दिए गए पते पर गया, जहां वे आरोपी व्यक्तियों से मिला. यह भी पढ़ें ये भी पढ़ें-  महाराष्ट्र: जालना को थी दहलाने की साजिश? मुंबई-आगरा हाईवे पर स्कॉर्पियो से हथियारों का जखीरा बरामद आरोपी व्यक्ति ने उसे आश्वासन दिया कि वे उसे बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाएगा. आरोपी ने बीएचएमएस कोर्स में दाखिले के एवज में साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की. शिका...

जिन 10 राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत सबसे ज्यादा, उनमें 8 गैर BJP शासित: BJP का दावा

Image
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर गरमाई सियासत नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सियासत गरमाई हुई है. विपक्षी दल इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि विपक्ष के शासन वाले राज्य अपने यहां पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को नहीं घटा रहे हैं. इसलिए वहां भाजपा शासित राज्यों के मुकाबले पेट्रोल ज्यादा महंगे मिल रहे हैं. बीजेपी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से सर्वाधिक पेट्रोल-डीजल मूल्य वाले शीर्ष राज्यों की सूची जारी की है. साथ ही दावा किया है कि सर्वाधिक पेट्रोल-डीजल मूल्य वाले शीर्ष 10 राज्यों में से 8 गैर भाजपा शासित राज्य हैं.   सर्वाधिक पेट्रोल-डीजल मूल्य वाले शीर्ष 10 राज्यों में से 8 गैर भाजपा शासित राज्य हैं। pic.twitter.com/lUjDT6JZUK — BJP (@BJP4India) April 28, 2022 यह भी पढ़ें 'ईंधन करों का 68% केंद्र लेता है, फिर भी राज्यों को दोष'... PM मोदी पर राहुल गांधी का तंज वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विपक्ष शासित राज्यों से पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट कम करने की अपील को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर निशाना साधते हुए आ...

VIDEO: ' तुम्हारी तहसील में आग लगा...' - 'बुलडोजर' को लेकर तहसीलदार पर भड़कीं बीजेपी विधायक

Image
बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने दी तहसीलदार को धमकी, वीडियो हुआ वायरल बलिया: यूपी के बलिया की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्षेत्र के तहसीलदार मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार सिंह को धमकी दे रही है कि तुम्हारी तहसील में आग लगा देंगे. दरअसल, तहसीलदार द्वारा एक गांव में ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण किए हुए घर को गिराने के लिए बुलडोजर भेजा गया था,जिसके बाद विधायक ने तहसीलदार को धमकी देते हुए कहा जा रहा है कि आपने मेरी बात का सम्मान नहीं किया और बुलडोजर भेज दिया. अगर उसका घर गिर जाता तो आपके तहसील में आग लगा देती. पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. बुलडोजर की कार्रवाई से भड़की बासडीह से BJP विधायक केतकी सिंह, तहसीलदार के सामने ही तहसील जलाने की धमकी दी और विधायक के साथ आए उनके समर्थकों ने तहसीलदार की जमकर बेइज़्ज़ती की ⁦ @ndtv ⁩ pic.twitter.com/bWbi3qk6k9 — Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) April 28, 2022 यह भी पढ़ें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं. ...

अहम कैम्प से पहले राजस्थान में संतुलन बनाने की कोशिश में है कांग्रेस

Image
यह भी पढ़ें :  गहलोत के बेटे वैभव को टिकट देने के लिए पैरवी की थी : सचिन पायलट सूत्रों के अनुसार, सचिन पायलट पिछले कुछ हफ्तों के दौरान गांधी परिवार से तीन बार मुलाकात कर चुके हैं. पिछले सप्ताह सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने पत्रकारों से कहा था, "मैंने इस बारे में बात की है कि कैसे ढर्रे को तोड़ा जा सकता है, और राजस्था में सत्ता में लौटा जा सकता है... मैंने सचमुच कड़ी मेहनत की है, और पार्टी को आगे देखना चाहिए..." सचिन पायलट ने ज़ोर देकर यह भी कहा कि उन्हें अपनी भूमिका को लेकर फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा साफ-साफ कहा है कि किसी भी भूमिका में अपना काम करूंगा, लेकिन मैं अपने राज्य राजस्थान पर निश्चित रूप से फोकस करना चाहूंगा..." राजस्थान में दिसम्बर, 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. दो साल पहले, सचिन पायलट ने 18 विधायकों को साथ लेकर विद्रोह किया था, जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 100 से भी ज़्यादा विधायकों को एक रिसॉर्ट पर टिकाने के लिए विवश हो गए थे. गांधी परिवार कई हफ्तों तक तनावपूर्ण माहौल में तल्ख बातचीत के बाद ही स...

Indigo के सात पायलट इमरजेंसी लाइन पर आपत्तिजनक भाषा में बात करते मिले

Image
सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच शुरू की है.  नई दिल्ली : एअरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) के कम से कम सात पायलट (Pilots) आपात संचार के लिए उपयोग की जाने वाली ‘फ्रीक्वेंसी' पर वेतन से जुड़े मुद्दों पर कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए पाए गए हैं. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.  इन सभी (पायलट) को कम वेतन के मुद्दे पर ‘‘121.5 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी'' पर आपत्तिजनक भाषा में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पाया गया. उल्लेखनीय है कि इस ‘फ्रीक्वेंसी' का उपयोग विमान के मुसीबत में होने पर आपात संचार के लिए किया जाता है. सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच शुरू की है. हालांकि, इंडिगो का अभी तक इस विषय पर कोई बयान नहीं आया है. यह भी पढ़ें आपात संचार के लिए उपयोग की जाने वाली 21.5 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी की वायु यातायात नियंत्रक अनिवार्य रूप से निगरानी करते हैं. हालांकि, विभिन्न विमानों के पायलट के बीच हवाई क्षेत्र में संचार के लिए ‘‘123.45 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी'' का इस्तेमाल किया जाता ...

April 30 Today in Indian History

Image
Historical Events 1888 1888 Moradabad hailstorm: hail stones allegedly as big as oranges kill 246 people and some 1600 sheep and cattle in Moradabad, Uttar Pradesh 1955 Imperial Bank of India nationalized 2012 Overloaded ferry in the Brahmaputra River, India, killing 103 people 2013 Bollywood actor Rajesh Khanna is declared "The First Superstar of Indian cinema" at the Dadasaheb Phalke Academy Awards More Indian History Famous Birthdays 1823 George Campbell, 8th Duke of Argyll and Secretary of State for India (1868-74, 1880-85), born in Ardencaple Castle, Dunbartonshire (d. 1900) 1896 Anandamayi Ma [Nirmala Sundari], Indian spiritual leader, born in Kheora, British India (now Bangladesh) 1981 Kunal Nayyar, British-Indian actor and writer (Dr. Raj Koothrappali - The Big Bang Theory), born in London 1983 Yamini, Tamil Singer 1997 Ayaan Chawla, Indian entrepreneur Famous Deaths 2011 Dorjee Khandu, Indian, Chief Minister of Arunachal Pradesh (b. 1955) 2020 Ris...

पेट्रोल-डीजल पर VAT घटाने के PM के प्रस्ताव को विपक्ष शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किया खारिज

Image
'देशवासियों पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कमी की थी. केंद्र सरकार ने राज्यों से भी आग्रह किया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें. कई राज्य जैसे महाराष्ट्र,  पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरला और झारखंड, किसी ने किसी कारण से उन्होंने इस बात को नहीं माना. अब आपसे मेरी प्रार्थना है कि देशहित में आप पिछले नवंबर में जो करना था अब आप अपने राज्य के नागरिकों को वेट कम करके इसका फायदा पहुंचाएं.' कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह प्रस्ताव राज्यों के सामने रखा रखा था, यह प्रस्ताव खासतौर पर विपक्षी दलों द्वारा शाषित राज्यों के लिए था.  इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'केंद्र के पास पश्चिम बंगाल का करीब 97,000 करोड़ रूपया बकाया है, जिस दिन केंद्र इसका आधा भी रिलीज़ करेगी, हम पेट्रोल-डीजल पर 3000 करोड़ की सब्सिडी दे देंगे.' ममता बनर्जी ने साथ ही कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरी तरह से एकतरफा और भ्रामक भाषण दिया है. उनके द्व...

30 अप्रैल : आयुष्मान भारत दिवस (Ayushman Bharat Diwas)

Image
First Published: April 30, 2022 | Last Updated:April 30, 2022 हर साल, आयुष्मान भारत दिवस 30 अप्रैल को भारत में मनाया जाता है। आयुष्मान भारत दिवस क्यों मनाया जाता है ? आयुष्मान भारत दिवस दो लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मनाया जाता है। वे गरीबों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना और उन्हें बीमा लाभ प्रदान करना है। आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) इस योजना को अप्रैल, 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना ने अब तक 75,532 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र को शुरू किया है। इसने 2022 तक 5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है। लाभार्थियों को सामाजिक-आर्थिक जनगणना डेटाबेस से चुना जायेगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवर है। इसका लक्ष्य प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है। यह योजना अस्पताल में भर्ती होने 15 दिन पहले और 15 दिनों के बाद को कवर करती है। इसमें दवाओं और टेस्ट का खर्च श...

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लिथुआनिया में एक नया भारतीय दूतावास खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

Image
First Published: April 30, 2022 | Last Updated:April 30, 2022 27 अप्रैल, 2022 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लिथुआनिया में एक नया भारतीय दूतावास खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह बाल्टिक क्षेत्र में भारत का पहला पूर्ण दूतावास होगा। मुख्य बिंदु  ताइवान द्वारा एक वास्तविक दूतावास खोलने की अनुमति देने के बाद लिथुआनिया चीन के साथ एक राजनयिक विवाद के केंद्र में है। लिथुआनिया पहला बाल्टिक देश था जिसने वर्ष 2008 में भारत में एक दूतावास खोला था। भारतीय अधिकारियों ने इससे पहले वर्ष 2005 में दूतावास खोलने की मंशा जाहिर की थी। लिथुआनिया की राजधानी विलनियस ने अब तक केवल भारत के मानद वाणिज्य दूतावास की मेजबानी की है जिसे 2015 में खोला गया था। भारतीय मिशन के खुलने से कैसे मदद मिलेगी? लिथुआनिया में भारतीय मिशन के खुलने से भारत को लिथुआनिया के साथ अपने रणनीतिक, राजनीतिक और आर्थिक संबंधों का विस्तार करने में मदद मिलेगी। यह मिशन भारत की विदेश नीति के उद्देश्यों के लिए समर्थन जुटाने और अधिक निरंतर राजनीतिक पहुंच प्रदान करने में मदद करेगा। भारतीय मिशन भारतीय समुदाय की बेह...

कैबिनेट ने क्वार हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (Kwar Hydro Electric Project) को मंज़ूरी दी

Image
First Published: April 30, 2022 | Last Updated:April 30, 2022 27 अप्रैल, 2022 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने जम्मू और कश्मीर के किश्वर जिले के चिनाब नदी पर स्थित 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना के लिए 4,526.12 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी। मुख्य बिंदु  यह आगामी जलविद्युत परियोजना सिंधु बेसिन का एक हिस्सा है। यह परियोजना जिले में आने वाली चार परियोजनाओं में से एक का हिस्सा है। इस परियोजनाओं में 624 मेगावाट की रन-ऑफ-द-रिवर किरू जलविद्युत परियोजना और 1,000 मेगावाट की पाकल दुल जलविद्युत परियोजना शामिल है। सिंधु जल संधि ( Indus Water Treaty) 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हस्ताक्षरित सिंधु जल संधि (IWT) के तहत, दोनों देश भारत से पाकिस्तान की ओर बहने वाली सिंधु बेसिन में 6 नदियों के पानी को साझा करते हैं। इनमें से तीन पूर्वी नदियों ब्यास, सतलुज और रावी पर भारत का पूरा अधिकार है, जबकि झेलम, चिनाब और सिंधु पर पाकिस्तान का अधिकार है जो पश्चिमी नदियां हैं। हालाँकि, भारत उन पश्चिमी नदियों पर रन-ऑफ-द-रिवर प्रोजेक्ट बना सकता है, जिनके ...

आज़ादी का अमृत महोत्सव – उत्तर पूर्व महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav – North East Festival) शुरू हुआ

Image
First Published: April 30, 2022 | Last Updated:April 30, 2022 सप्ताह भर चलने वाला आज़ादी का अमृत महोत्सव – उत्तर पूर्व महोत्सव 28 अप्रैल 2022 को शुरू हुआ और यह पूर्वोत्तर क्षेत्र की क्षमता का प्रदर्शन करेगा। मुख्य बिंदु सप्ताह भर चलने वाला यह उत्सव पूर्वोत्तर क्षेत्र के 8 राज्यों में अपने-अपने महत्वपूर्ण और विशेष तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव का समापन 4 मई, 2022 को गुवाहाटी में होने वाले एक समापन समारोह में होगा । इस उत्सव का समन्वयक निकाय डोनर मंत्रालय (Ministry of DoNER) है। महोत्सव भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के विभिन्न मूलभूत पहलुओं पर चर्चा करने के लिए इस त्योहार का लाभ उठाया जा रहा है। यह उत्सव एक समृद्ध और विकसित उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए आकांक्षा, आशा और दूरदृष्टि का उत्सव मनाएगा। 29 अप्रैल से 8 अलग-अलग राज्यों में हर दिन अलग-अलग थीम के तहत मनाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जो इस क्षेत्र की विशिष्टता का जश्न मनाएंगे और इसकी क्षमता को भी उजागर करेंगे। त्योहार की थीम शिलांग: उत्तर पूर्व की निवेश क्षमता और...

जहांगीरपुरी हिंसा :  मुख्य आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, हिंसा के बाद से लगातार बदल रहा था ठिकाना

Image
नई दिल्ली : दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अहम गिरफ्तारी की है. दिल्ली पुलिस ने हिंसा के आरोपी फरीद उर्फ नीटू को गिरफ्तार किया है. फरीद जहांगीरपुरी हिंसा का घोषित अपराधी है. स्पेशल सेल ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, जहांगीरपुरी में जिस वक्त पथराव हुआ, इस आरोपी ने भीड़ को उकसाया और अफवाह फैलाई. इसने ही जमकर उत्पाद मचाने में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके बाद यह कोलकाता भाग गया था. यह भी पढ़ें न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘वह सांप्रदायिक दंगे में बहुत ही सक्रिय रूप से संलिप्त था और अहम भूमिका निभाई थी. हमारी कई टीमें पश्चिम बंगाल में तैनात की गई थीं और उसे गुरुवार को तामलुक गांव से उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया. उसे आज विमान के जरिये दिल्ली लाया जा रहा है.' सूत्रों ने बताया कि दंगों के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था और तब से वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी पश्चिम बंगाल में एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूम रहा था. साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ष 20...