ISRO लाया स्टूडेंट्स के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स, सर्टिफिकेट भी मिलेगा, ऐसे करें आवेदन
स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। इन छुट्टियों को हर कोई अपने तरीके से इस्तेमाल कर रहा है। कई स्कूल समर कैंप ऑर्गनाइज कर रहे हैं, तो बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स एक महीने के अलग-अलग ट्रेनिंग काेर्सेज में भी दाखिला ले रहे हैं। अगर आपकी दिलचस्पी स्पेस साइंस और टेक्नॉलजी में है, तो आप इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी इसरो (ISRO) के फ्री ऑनलाइन कोर्स में भाग ले सकते हैं। आज हम आपको इस कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
https://myrevolution.in/technology/isro-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%82%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%ab/?feed_id=24253&_unique_id=6295b04021394
इसरो ने स्टूडेंट्स के लिए एक फ्री ऑनलाइन कोर्स का ऐलान किया है। इसका नाम है- ‘ओवरव्यू ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नॉलजी'। इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स को स्पेस साइंस और टेक्नॉलजी के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इंडियन स्टूडेंट्स के साथ-साथ विदेशी स्टूडेंट्स भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इस कोर्स को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) की ओर से मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (MOOC) तौर पर आयोजित किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment