न्यूजीलैंड के आसमान में घूमती नीली चीज को लोगों ने समझा एलियन एयरक्राफ्ट, Elon Musk से जुड़ा है सच!
शुरुआती यकीन भले ही एलियन एयरफ्राफ्ट को लेकर है, लेकिन इसे एक अलग तरह की घटना माना जा रहा है। बताया जाता है कि यह अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा लॉन्च किए गए एक रॉकेट की वजह से हुआ है। फाल्कन-9 रॉकेट को रविवार की सुबह फ्लोरिडा में केप कैनावेरल से लॉन्च किया गया था। यह अपने साथ एक उपग्रह को लेकर गया है, जिसे ऑर्बिट में स्थापित किया जाना है।
घटना की तस्दीक न्यू प्लायमाउथ एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ने भी अपने फेसबुक पोस्ट में की है। बताया है कि आकाश में सर्पिल आकृति स्पेसएक्स रॉकेट से ‘ईंधन डंप' या ‘एग्जॉस्ट प्लम' की वजह से मुमकिन हो सकती है। सोसाइटी के मुताबिक, इस तरह के असर पहले भी देखे गए हैं। स्पेसएक्स के इस रॉकेट को लेकर पहले से ही कहा जा रहा था कि वह न्यूजीलैंड के आसमान से होकर गुजरेगा। बताया जाता है कि वह नीली रोशनी संभवत: सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने की वजह से नजर आई होगी।
हालांकि इस घटना ने हजारों लोगों को हैरान कर दिया। भले इसकी वजह इंसानी थी, लेकिन लोग इसे एक असाधारण दृश्य समझ रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, लोगों ने कहा कि उन्होंने इस तरह की आकृति पहले कभी नहीं देखी। लोगों के मुताबिक, वह एकदम अलग था। एक विशाल सर्पाकार चीज जो बहुत धीरे-धीरे रात में उत्तर की ओर बढ़ रही थी और फिर विलुप्त हो गई। इस चीज को देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने कहा कि वह किसी ग्रह या तारे जैसा लग रहा था। लोगों के मुताबिक, 10 मिनट के अंदर उस आकृति ने हमारा आधा आसमान पार कर लिया था और बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Comments
Post a Comment