क्या चांद पर दोबारा जा सकेगा इंसान? Nasa आर्टेमिस 1 मिशन की रिहर्सल शुरू, देखें लाइव
रिपोर्टों के अनुसार, वेट ड्रेस रिहर्सल टेस्ट शुरू करने के लिए फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में मिशन टीम ने लॉन्च कंट्रोल सेंटर में अपने स्टेशनों की जांच की। रिहर्सल की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। करीब 45 घंटे बाद यानी कल दोपहर 12.10 बजे रॉकेट को परखा जाएगा। ध्यान रहे कि वेट ड्रेस रिहर्सल वह प्रक्रिया है, जिसमें लॉन्च की उलटी गिनती तक होने वाली सभी प्रक्रियाओं को परखा जाता है। यह देखा जा रहा है कि रॉकेट अपने मिशन पर लॉन्च होने के लिए तैयार है या नहीं।
बताया जाता है कि इस दौरान मिशन की टीमें ‘ओरियन स्पेसक्राफ्ट' और स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) की कोर स्टेज को पावर देंगी। इंजनों को उस लेवल तक परखा जाएगा कि वो जलेंगे नहीं, बाकी पूरी टेस्टिंग होगी। अगर मौसम इसमें बाधा नहीं बना, तो वेट ड्रेस रिहर्सल कल शुरू हो जाएगी। 39B नाम के लॉन्च पैड से नासा आर्टेमिस मिशन के रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग भी करेगा। आज से ही लाइव कमेंट्री भी पेश की जाएगी। इस दौरान लॉन्च पैड पर लॉकडाउन जैसी स्थिति होगी सिर्फ प्रोपलेंट लोडिंग के दौरान कुछ हलचल दिखाई दे सकती है।
आर्टेमिस 1 मून मिशन की वेट ड्रेस रिहर्सल अप्रैल महीने में योजना के अनुसार आगे बढ़ रही थी। तभी रिसर्चर्स को SLS रॉकेट के मोबाइल लॉन्चर प्लेटफॉर्म में परेशानी का पता चला। इससे रॉकेट में प्रोपलेंट लोड करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी।
आर्टेमिस-1 मिशन के साथ ही अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर नहीं भेजा जाएगा। नासा पहले चंद्रमा पर एक मानव रहित ओरियन कैप्सूल भेजेगी। इसके बाद इंसान को चांद पर भेजने के बारे में फैसला लिया जाएगा। आर्टेमिस-1 मिशन इस साल जून में लॉन्च होने वाला था, जिसमें अब देरी हो चुकी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Comments
Post a Comment