Posts

Showing posts with the label मुंबई

महाराष्ट्र : दीवार और फर्श की टाइलों से निकले करोड़ों रुपये, आंगड़ियां कारोबारी के दफ्तर पर GST टीम का छापा

Image
छापेमारी में 9.5 करोड़ की नकदी और 20 किलो चांदी बरामद मुंबई : महाराष्ट्र में जीएसटी (GST) की टीम ने मुंबई के कालबादेवी में एक आंगड़िया कारोबारी के दफ्तर पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये की नकदी और 20 किलोग्राम चांदी बरामद किया है. कारोबारी द्वारा जमीन के अंदर कैविटी बनाकर करोड़ों रुपये के नोट और चांदी को छिपा कर रखा गया था. छोटे से ऑफिस में कैविटी बनाकर करोड़ों के नोट रख कर टाइल्स से उसे छिपा दिया गया था. अधिकारियों को बोरे में  9.5 करोड़ नकद और 20 किलो चांदी के ईंट मिले हैं.   35 वर्ग फुट के दफ्तर में तहखाना बनाकर छुपा रखा था करोड़ों रुपए!! pic.twitter.com/y8fNFI4Me2 — sunilkumar singh (@sunilcredible) April 23, 2022 यह भी पढ़ें बताते चलें कि आंगड़िया कारोबारी पहले भी विवादों में रहे हैं. IPS अधिकारी सौरभ त्रिपाठी पर इनकी तरफ से आरोप  लगे थे कि ज़ोन-2 के DCP रहते हुए उन्होंने वसूली की थी. उस दौरान उन्होंने आंगड़िया व्यापारियों से 10 लाख रुपये हर महीने हप्ता के रूप में मांगे थे. वसूली से तंग आकर आंगड़िया व्यापारियों ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी. दर्ज की गई शिकायत में कहा ...

बीजेपी नेता किरीट सोमैया लापता ! मुंबई कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद गायब हुए

Image
मुंबई: आईएनएस विक्रांत युद्धपोत बचाने के नाम पर जमा रुपयों के गबन का आरोप झेल रहे और सेशन कोर्ट से अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी खारिज होने के बाद से बीजेपी नेता किरीट सोमैया गायब हैं. नतीजा, उनके घर समन देने गई पुलिस टीम को उनके दरवाजे पर समन की कॉपी चस्पा कर लौटना पड़ा. यह भी पढ़ें Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%af%e0%a4%be/?feed_id=20356&_unique_id=625684a980859

कोविड महामारी के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई से पिछड़े बच्‍चे, गुणा-भाग, मामूली जोड़-घटाना भी नहीं कर पा रहे

Image
प्रतीकात्‍मक फोटो मुंबई : Mumbai: कोविड महामारी का बच्‍चों की पढ़ाई-लिखाई पर विपरीत असर पड़ा है. कोरोना के दौरान ऑनलाइन क्लासेज़ ने स्कूली बच्चों की समझ और पढ़ाई  को दो साल पीछे धकेल दिया है. 10वीं के बच्चों को गुणा-भाग-जोड़-घटाने का फिर से 'रिवीजन' करवाना पड़ रहा है. बोर्ड परीक्षा नज़दीक है, ऐसे में 100% ऑफलाइन क्लास ज़रूरी करने पर ज़ोर दिया जा रहा है. स्कूलों में क़रीब 75-80% अटेंडेंस है लिहाज़ा शिक्षकों को ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड संभालने में मुश्किल हो रही है. कोरोना के मामले कम होने के बाद अब, जब बच्चे अपने अपने स्कूल लौटे हैं तो पता चल रहा है कि बीते दो साल की ऑनलाइन पढ़ाई ने इनका कितना नुक़सान किया. मुंबई में 9वीं कक्षा की छात्राएं बताती हैं कि ये गुणा-भाग भी भूल गई हैं नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने कहा, 'मैं डिवाइड और मल्टिप्लाई करना भूल गयी थी, टीचर ने फिर समझाया तो अब समझ में आया है.' एक स्‍कूली छात्र ने कहा, 'घर में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान हम ढंग से कुछ समझ नहीं पाते थे. दो साल पहले का पढ़ाया सब भूल गए थे. टीचर की आवाज़ भी कई बार सुनाई नहीं देती थी…नेटवर्क...

मुंबई में महिलाएं हो रहीं टीबी की शिकार, यहां देखें क्या कहते हैं आंकड़े

Image
उन्होंने बताया, ‘'पति को जांच कराने के लिए लिखा था, लेकिन उन्होंने कराई नहीं. तकलीफ बढ़ी तो दूसरी बार जब गए तो जांच करवाई, तब पता चला टीबी है, लेकिन दवा आधी ली आधी फेंक दी. अचानक से कुछ दिन बाद खून की उलटी शुरू हुई और उनकी मौत हो गई.'' भारत में नए COVID-19 केसों में 6.8 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 1,72,433 मामले टीबी के ज्यादा असर वाले गोवंडी इलाके की इस महिला मरीज ने करीब 6 महीने की लम्बी खांसी के बाद इलाज करवाया और पता चला कि टीबी है. महिला ने बताया, "करीब छह महीने तक खांसी से परेशान थी. पति को बोला जांच करवाना है तो टेस्ट करवाते पता चला की टीबी है. इसके पहले जांच करवाने का मौका नहीं मिला था." धारावी में आरोग्य सेविका मंदा प्रकाश काले ने बताया, "हर घर में एक मरीज दिख रहा है, ये लोग दवा भी पूरा नहीं खाते हैं, आधे में छोड़ देते हैं. इस चक्कर में बढ़ रहा है टीबी. जहां तहां थूकते हैं. एक से दस को फैलता है. कौन समझाएगा इनको. सुनते ही नहीं हैं.'' बीएमसी के आंकड़ों से पता चलता है कि महामारी से पहले के समय की तुलना में इस समय पुरुषों की तुलना में ज्या...

महाराष्ट्र: मुंबई में घटे, लेकिन अन्य शहरों से अभी भी आ रहे काफी कोविड मामले

Image
शहर में 4 से 15 जनवरी तक हर दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आये थे. मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई (Mumbai) में जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों में ठहराव आया है, वहीं पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और नासिक समेत अन्य शहरी इलाकों में दैनिक मामलों में वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह बात सामने आई है. राज्य के अन्य शहरों के मुकाबले मुंबई में कोविड मामले लगभग आधे ही आ रहे हैं.   सरकार के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को महाराष्ट्र में 18,067 नए मामले सामने आये हैं और इनमें से 1,121 मामले मुंबई से जबकि 2,966 मामले पुणे से आए. विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य की राजधानी में महामारी के प्रसार में काफी कमी देखी गयी है. वहीं पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और नासिक समेत अन्य शहरी इलाकों में दैनिक मामलों में वृद्धि हो रही है. यह भी पढ़ें पिछले महीने की 26 से 31 तारीख के बीच, पुणे में पूरे मुंबई क्षेत्र की तुलना में अधिक मामले दर्ज किए. मुंबई क्षेत्र में, मुंबई शहर और पड़ोसी सेटेलाइट शहर जैसे ठाणे और नवी मुंबई शामिल हैं. मुंबई में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.44% हुआ, 24 घ...

महाराष्‍ट्र : यूट्यूबर हिंदुस्‍तानी भाऊ' गिरफ्तार, शिक्षा मंत्री के आवास के निकट प्रदर्शन का छात्रों से किया था आह्वान

Image
हिंदुस्‍तानी भाऊ ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन का आह्वान किया था मुंबई : मुंबई पुलिस ने यहां महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के आवास के निकट छात्रों द्वारा किए गए एक विरोध प्रदर्शन के संबंध में यूट्यूबर ‘हिंदुस्तानी भाऊ' (Hindustani Bhau)उर्फ विकास फाटक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 41 वर्षीय यूट्यूबर (यूट्यूब पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करने वाला) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर धारावी में गायकवाड़ के आवास के पास सोमवार को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.पुलिस ने छात्रों के प्रदर्शन में कथित भूमिका को लेकर इकरार खान वखार खान (25) को भी गिरफ्तार किया है. 'हाई स्पीड बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में न्यायिक हस्तक्षेप राष्ट्रहित में नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का आदेश दोनों आरोपियों के खिलाफ धारावी पुलिस थाने में गैरकानूनी रूप से एकत्र होने, दंगा करने, अपराध के लिए उकसाने और ऐसा लापर...

मुंबई में कोरोना के 13702 नए मामले आए सामने, कल की तुलना में 16.55% आई गिरावट

Image
मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में कमी आ रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो) मुंबई : मुंबई में कोरोनावायरस के नए केसों में लगातार कमी आ रही है. महानगर मुंबई में गुरुवार को 13,702 नए कोरोना केस दर्ज किए गए जो बुधवार को आए मामलों से करीब 16.55 फीसदी कम हैं. इसे निश्चित रूप से राहत की बात माना जा रहा है कि मुंबई के कोरोना केसों में गिरावट आ रही है. यहां का पॉजिटिविटी रेट भी 24.38  से कम होते हुए 21.73 फीसदी पर आ गया है. यह भी पढ़ें गौरतलब है कि मुंबई में बुधवार को कोरोना के 16,420  केस दर्ज हुए थे. 67,339 टेस्‍ट हुए थे और पॉजिटिविटी रेट 24.38% थी. गुरुवार को केसों की संख्‍या गिरते हुए 13,702  (टेस्‍ट 63,031 और पॉजिटिविटी रेट 21.73%) पर आ गई है. मुंबई में इस समय कोरोना के 95,123  एक्टिव मरीज हैं.मुंबई में हालांकि कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है लेकिन देश में कोरोना के मामलों  की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. भारत में कोरोना के रोजाना के केसों के संख्‍या बढ़ते हुए दो लाख के आंकड़े को पार कर गई है. COVID-19 के मामलों में पिछले 24 घंटों में 27% का उछाल दर्ज किया गया है. पिछले एक दिन मे...

कैमरे में कैद वारदात : मुंबई में स्टेट बैंक की शाखा में डकैती, एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

Image
कैमरे में कैद वारदात : मुंबई में स्टेट बैंक की शाखा में डकैती, एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%a6-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%ac/?feed_id=6011&_unique_id=61d41c24dd16a

मुंबई में शुरू की जाएगी वाटर टैक्सी सर्विस (Mumbai Water Taxi Service)

Image
First Published: January 3, 2022 | Last Updated:January 3, 2022 बहुप्रतीक्षित वाटर टैक्सी सर्विस जनवरी 2022 से मुंबई में शुरू होने की संभावना है। मुंबई जल परिवहन परियोजना के नए मार्ग सरकार ने कई ऑपरेटरों को निम्नलिखित मार्ग आवंटित किए हैं: एलिफेंटा से अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल डोमेस्टिक क्रूज़ टर्मिनल (DCT) से करंजदे, रीवास, धरमतार DCT से बेलापुर, वाशी, नेरुल, ऐरोली, खंडेरी द्वीप और JNPT DCT से JNPT और नवी मुंबई, सबसे महत्वपूर्ण मार्ग होगा सेवाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में वाटर टैक्सी सेवा का उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है।  इस परियोजना की शुरुआत किसने की? वाटर टैक्सी सर्विस प्रोजेक्ट मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (MbPT), महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) की एक संयुक्त पहल है। सेवा के लिए किराया DCT से नवी मुंबई का किराया करीब 1200 से 1500 रुपये प्रति यात्री होगा, जबकि DCT से JNPT का किराया करीब 750 रुपये होगा। नवी मुंबई पहुँचने के लिए यात्रा का समय DCT से नवी ...

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 500 नए मामले, महाराष्‍ट्र में कुल 1201 नए केस

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 500 नए मामले, महाराष्‍ट्र में कुल 1201 नए केस