मुंबई में कोरोना के 13702 नए मामले आए सामने, कल की तुलना में 16.55% आई गिरावट


मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्या में कमी आ रही है (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई में कोरोनावायरस के नए केसों में लगातार कमी आ रही है. महानगर मुंबई में गुरुवार को 13,702 नए कोरोना केस दर्ज किए गए जो बुधवार को आए मामलों से करीब 16.55 फीसदी कम हैं. इसे निश्चित रूप से राहत की बात माना जा रहा है कि मुंबई के कोरोना केसों में गिरावट आ रही है. यहां का पॉजिटिविटी रेट भी 24.38 से कम होते हुए 21.73 फीसदी पर आ गया है.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि मुंबई में बुधवार को कोरोना के 16,420 केस दर्ज हुए थे. 67,339 टेस्ट हुए थे और पॉजिटिविटी रेट 24.38% थी. गुरुवार को केसों की संख्या गिरते हुए 13,702 (टेस्ट 63,031 और पॉजिटिविटी रेट 21.73%) पर आ गई है. मुंबई में इस समय कोरोना के 95,123 एक्टिव मरीज हैं.मुंबई में हालांकि कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है लेकिन देश में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में कोरोना के रोजाना के केसों के संख्या बढ़ते हुए दो लाख के आंकड़े को पार कर गई है. COVID-19 के मामलों में पिछले 24 घंटों में 27% का उछाल दर्ज किया गया है.
पिछले एक दिन में देश में जबरदस्त उछाल के साथ 2,47,417 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. बता दें कि बुधवार को देश में कुल 1,94,720 केस दर्ज हुए थे और एक दिन में ही यह आंकड़ा लगभग ढाई लाख के करीब पहुंच गया है. मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि पिछले सिर्फ 16 दिन में कोविड के डेली केस लगभग 39 गुणा बढ़ गए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे.
कोरोना से जूझती अर्थव्यवस्था, बजट में राहत पैकेज की मांग
Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-13702-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae/?feed_id=7435&_unique_id=61e12f87b8b96
Comments
Post a Comment