Photos: यूक्रेन के सुमी से सुरक्षित निकाले गए भारतीय, 17 विदेशियों का भी 'मददगार' बना भारत
जब ये स्टूडेंट्स, स्पेशल ट्रेन में बैठे तो इनके चेहरे पर कई दिनों के बाद मुस्कुराहट खिली नई दिल्ली : Russia-Ukraine war: युद्ध प्रभावित यूक्रेन के सुमी शहर में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को आखिरकार निकाल लिया गया है. बुधवार को जब ये स्टूडेंट्स, स्पेशल ट्रेन में बैठे तो इनके चेहरे पर कई दिनों के बाद मुस्कुराहट खिली. दूतावास की ओर से ट्वीट की गई फोटोज में इन बच्चों के चेहरे पर राहत के भाव साफ देखे जा सकते हैं. भारत में आशंकाओं से घिरे इन बच्चों के परिजन भी इस बात से खुश हैं कि वे जल्द ही अपने बच्चों से मिल सकेंगे. करीब 600 भारतीय और 17 अन्य देशों के स्टूडेंट्स के आखिरी ग्रुप ने यूक्रेन के पोल्तवा से ट्रेन पकड़ी और ये संभवत: गुरुवार को पोलैंड से उड़ान भरेंगे. स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर अनशद अली ने बताया कि ट्रेन स्टूडेंट्स को पश्चिमी यूक्रेन के लीव शहर पहुंचाएंगी जहां से वे बस के जरिये पोलैंड जाएंगे. पोल्तवा से लीव की दूरी करीब 888 किमी है. n students from Sumy on board the special train organised with assistance of n authorities. Mission will continue to facilitate their move...