Posts

Showing posts with the label सकत

कल्पना से परे अंतरिक्ष के सबसे बड़े रहस्यों का जवाब हो सकता है 'Mirror World'

Image
भले ही मिरर वर्ल्ड फैंटेसी और कल्पना में आम धारणा है, लेकिन यह आज अंतरिक्ष के सबसे बड़े रहस्यों में से एक का जवाब भी हो सकता है। एक नए रिसर्च में वैज्ञानिकों के एक ग्रुप ने सुझाव दिया है कि पार्टिकल्स के "मिरर वर्ल्ड" जो हमसे अनदेखा रहता है, हबल कॉन्स्टेंट (Hubble Constant) समस्या का उत्तर हो सकता है। हबल कॉन्स्टेंट समस्या यूनिवर्स में एक्सपेंशन के रेट की सैद्धांतिक वैल्यू में विसंगति और माप द्वारा देखे गए विस्तार के वास्तविक रेट को कहते है। न्यू मैक्सिको विश्वविद्यालय के प्रमुख शोधकर्ता फ्रांसिस-यान साइर-रेसीन और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के फी जीई और लॉयड नॉक्स ने कहा (अनुवादित) "मूल रूप से, हम बताते हैं कि ब्रह्मांड विज्ञान में हम जो बहुत सारे अवलोकन करते हैं उनमें ब्रह्मांड को समग्र रूप से आकार देने के तहत एक अंतर्निहित समरूपता होती है। यह समझने का एक तरीका दे सकता है कि ब्रह्मांड के एक्सपेंशन रेट के विभिन्न मापों के बीच एक विसंगति क्यों प्रतीत होती है।" उनके कमेंट्स को सिमेट्री ऑफ कॉस्मोलॉजिकल ऑब्जर्वेबल्स, ए मिरर वर्ल्ड डार्क सेक्टर और हबल कॉन्स्टेंट नाम ...

हमारी आकाशगंगा में स्‍टार सिस्‍टम के विस्‍फोट से बन सकता है सुपरनोवा

Image
हमारा सौर मंडल एक सिंगल स्टार सिस्टम है। लेकिन यह हमारी आकाशगंगा के सभी स्‍टार सिस्‍टम्‍स के लिए जरूरी सच नहीं है। हमारी आकाशगंगा में कई मल्टी-स्टार सिस्टम हैं। इनमें से ज्‍यादातर बाइनरी सिस्टम हैं, जिनमें दो तारे शामिल हैं। कुछ सिस्‍टम ऐसे भी हैं, जिनमें दो से ज्‍यादा तारे हैं। जब बात तारों की आती है, तो जिक्र सुपरनोवा का भी होता है। सुपरनोवा किसी तारे की लास्‍ट स्‍टेज होती है, जिसके बाद वह उसमें विस्‍फोट हो जाता है। कुल मिलाकर कहें, तो जब किसी तारे में विस्‍फोट होता है, तो वह बहुत अधिक चमकदार हो जाता है। इसे सुपरनोवा कहते हैं। खगोलविद किसी भी संभावित सुपरनोवा विस्फोट पर नजर रखते हैं, क्योंकि इनका असर पूरे ब्रह्मांड पर पड़ता है। इसी कोशिश में रिसर्चर्स की एक टीम को एक चौगुने (quadruple) स्‍टार‍ सिस्‍टम के बारे में पता चला है, जिसे HD 74438 के रूप में जाना जाता है। यह एक नए चैनल को रिप्रजेंट कर सकता है, जिससे ब्रह्मांड में थर्मोन्यूक्लियर सुपरनोवा विस्फोट हो सकते हैं। HD 74438 स्‍टार सिस्टम की खोज साल 2017 में हुई थी। इसमें तारों की एक जोड़ी होती है, जो एक-दूसरे की परिक्रमा करती ह...

आज पृथ्‍वी से टकरा सकता है एक सौर तूफान, हो सकता है बड़ा नुकसान

Image
एक बड़ा सौर तूफान (solar storm) 14 अप्रैल को पृथ्वी से टकरा सकता है। वैज्ञानिक इसकी उम्‍मीद कर रहे हैं। उनका मानना है कि इस इस घटना से पृथ्वी को संभावित नुकसान हो सकता है। अंतरिक्ष एजेंसियों का कहना है कि यह भू-चुंबकीय सौर तूफान शक्तिशाली हो सकता है, क्योंकि हाल ही में सूर्य काफी एक्टिव रहा है। वह अधिक चमक भी रहा है। यह सब इसलिए भी है, क्‍योंकि 11 साल के सौर चक्र में सूर्य अपनी सोलर मैक्सिमा के करीब पहुंच रहा है। इस वजह से पिछले कुछ महीनों में वह कई बार कोरोनल मास इजेक्शन (CME) के साथ चमक रहा है। नासा (NASA) और नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) सूर्य के CME फ्लेयर्स की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि सबसे प्रभावशाली तूफान 14 अप्रैल को पृथ्वी को प्रभावित करेगा। इस बार सौर फ्लेयर्स में बेहद तेज हवा होगी। नासा ने संभावना जताई है कि पृथ्वी से टकराने के बाद यह तूफान तेज हो जाएगा। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पेस साइंसेज इंडिया (CESSI) ने एक ट्वीट में लिखा है कि 14 अप्रैल 2022 को 429 से 575 किलोमीटर प्रति सेकंड के बीच की गति के साथ पृथ्वी पर इस तूफान का...

भारत 2025-26 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है : मुख्य आर्थिक सलाहकार

Image
First Published: February 2, 2022 | Last Updated:February 2, 2022 भारत के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा कि यदि भारत की GDP हर साल 8% की दर से बढती है तो भारत 2025-26 या 2026-2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है । मुख्य बिंदु गौरतलब है कि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2024-25 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा था । भारत की अर्थव्यवस्था के मौजूदा वित्त वर्ष में 9.2% की दर से बढ़ने की योजना है । हाल ही में पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार 2022-23 में GDP 8 से 8.5% की दर से बढ़ेगी। जबकि 2023-24 में यह 7.1% की दर से बढ़ेगी। The $10 Trillion Dream पूर्व वित्त सचिव, सुभाष चंद्र गर्ग, “द 10 ट्रिलियन ड्रीम” (The $10 Trillion Dream) नामक आगामी पुस्तक के साथ एक लेखक के रूप में  पर्दार्पण करने जा रहे हैं। सुभाष चंद्र गर्ग के अनुसार, भारत को 2026-27 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और 2035 तक 10 ट्रिलियन डॉलर के अर्थव्यवस्था बनाने का मौका लाने के लिए एक साहसिक और मजबूत आ...

अमेरिका भारत समेत 17 देशों पर एंटी-डंपिंग टैक्स लगा सकता है

अमेरिका भारत समेत 17 देशों पर एंटी-डंपिंग टैक्स लगा सकता है