भारत 2025-26 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है : मुख्य आर्थिक सलाहकार

भारत के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा कि यदि भारत की GDP हर साल 8% की दर से बढती है तो भारत 2025-26 या 2026-2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है

मुख्य बिंदु

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2024-25 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा था

भारत की अर्थव्यवस्था के मौजूदा वित्त वर्ष में 9.2% की दर से बढ़ने की योजना है। हाल ही में पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार 2022-23 में GDP 8 से 8.5% की दर से बढ़ेगी। जबकि 2023-24 में यह 7.1% की दर से बढ़ेगी।

The $10 Trillion Dream

पूर्व वित्त सचिव, सुभाष चंद्र गर्ग, “द 10 ट्रिलियन ड्रीम” (The $10 Trillion Dream) नामक आगामी पुस्तक के साथ एक लेखक के रूप में  पर्दार्पण करने जा रहे हैं। सुभाष चंद्र गर्ग के अनुसार, भारत को 2026-27 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और 2035 तक 10 ट्रिलियन डॉलर के अर्थव्यवस्था बनाने का मौका लाने के लिए एक साहसिक और मजबूत आर्थिक नीति एजेंडा अपनाने की आवश्यकता है।

वी. अनंत नागेश्वरन (V. Anantha Nageswaran)

भारत सरकार ने डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन (Anantha Nageswaran) को सरकार का मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है। इससे पहले डॉ. नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूलों और प्रबंधन संस्थानों में पढ़ाया है। डॉ. नागेश्वरन IFMR Graduate School of Business  के डीन और क्रिए विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के एक प्रतिष्ठित विजिटिंग प्रोफेसर रह चुके हैं। वह 2019 से 2021 तक भारत के प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के अंशकालिक सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और एमहर्स्ट में मैसाचुसेट्स। विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है।

Categories: अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स

Tags:5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था , Hindi News , India 5 Trillion Dollar Economy , The $10 Trillion Dream , UPSC , V. Anantha Nageswaran , मुख्य आर्थिक सलाहकार , वी. अनंत नागेश्वरन , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-2025-26-%e0%a4%a4%e0%a4%95-5-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%a8-%e0%a4%a1%e0%a5%89%e0%a4%b2%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80/?feed_id=10422&_unique_id=61fa22967d870

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch