हिमाचल: MLALAD फंड में वृद्धि की गई

हिमाचल प्रदेश की राज्य विधानसभा में बजट 2022-23 पेश करते हुए, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने घोषणा की कि विधान सभा सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास (Member of Legislative Assembly Local Area Development – MLALAD) निधि को 1.80 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये किया जाएगा।

मुख्य बिंदु 

  • MLALAD फंड में 20,00,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
  • सीएम ने अपना पांचवां और आखिरी बजट पेश करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में MLALAD में कुल 90 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

राज्य के बजट 2022-23 में अन्य घोषणाएं

विधायक विवेकाधीन कोष को भी 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों के 500 नए पद भी सृजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले हिमकेयर कार्ड को हर साल के बजाय हर तीन साल में रिन्यू कराना होगा। नगर निगमों में मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों का मानदेय भी क्रमश: 12000 रुपये, 8500 रुपये और 5050 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये, 10000 रुपये और 6,050 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

अप्रैल से मंडी जिले में सरदार पटेल विश्वविद्यालय भी काम करना शुरू कर देगा। प्रदेश में 1000 नए आंगनबाड़ी भवन भी खोले जाएंगे।

विधान सभा सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (Member of Legislative Assembly Local Area Development – MLALAD)

MLALAD विभिन्न राज्यों द्वारा अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए अपने विधायकों को आवंटित धन है। इन फंड्स का उपयोग विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में छोटी विकास परियोजनाओं को फण्ड देने के लिए करते हैं।

Categories: राज्यों के करेंट अफेयर्स

Tags:Hindi Current Affairs , Hindi News , Jai Ram Thakur , Member of Legislative Assembly Local Area Development , MLALAD , जय राम ठाकुर , विधान सभा सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास निधि , सरदार पटेल विश्वविद्यालय

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2-mlalad-%e0%a4%ab%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a5%83%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a5%80/?feed_id=15064&_unique_id=6225a63747a9e

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch