खरगोन हिंसा के 106 फरार आरोपियों पर पुलिस ने रखा 10-10 हजार रुपये का इनाम

खरगोन हिंसा के 106 फरार आरोपियों पर पुलिस ने रखा 10-10 हजार रुपये का इनाम

106 फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये रखे गए हैं. इसमें दो फरारी अज्ञात है.

इंदौर:

मध्य प्रदेश पुलिस ने खरगोन हिंसा के फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है. पुलिस की ओर से इन आरोपियों पर 10 हजार रुपये की इनाम राशि रखी गई है. शहर में हुए उपद्रव के बाद कई लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद से पुलिस तेजी से इस हिंसा में शामिल लोगों को पकड़ने में लगी हुई है. लेकिन कई आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है. ऐसे में पुलिस ने अब इनपर इनाम की घोषणा की है. खरगोन पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी ने इनाम की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें

पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस का सहयोग या उसकी पुख्ता जानकारी देने वालो के लिए इनामी राशि की घोषणा की है. एसपी श्री काशवानी द्वारा जारी इनामी उद्घोषणा के अनुसार 106 फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये रखे गए हैं. इसमें दो फरारी अज्ञात है.

राहत राशि का भी किया है ऐलान

 मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को खरगोन हिंसा (Khargone violence) से प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए राहत राशि के रूप में 1 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग मंत्रालय ने आदेश देते हुए कहा कि, "खरगोन नगर में हुए साम्प्रदायिक दंगो मे प्रभावित व्यक्तियों व परिवारों के लिए 1 करोड़ रुपये आवंटित किए जाते हैं."

बता दें कि रामनवमी के दिन यहां सांप्रदायिक झड़प हो गई थी. जिसमें हुए पथराव में कई लोग घायल हो गए थे. जबकि एक व्यक्ति की मौत इस हिंसा में हो गई थी.

VIDEO: बुलडोजर नहीं रुका, तो कोर्ट के कागजात लेकर पहुंचीं सीपीएम नेता वृंदा करात



Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-106-%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a4%bf/?feed_id=21472&_unique_id=62612d75003e0

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch