वन हेल्थ (One Health) पायलट प्रोजेक्ट क्या है?

भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry – CII) और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (BMGF) के सहयोग से पशुपालन और डेयरी विभाग (DAHD) ने वन हेल्थ फ्रेमवर्क को लागू करने के लिए उत्तराखंड में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है।

मुख्य बिंदु 

  • वन हेल्थ सपोर्ट यूनिट (One Health Support Unit) का उद्देश्य पायलट प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन से प्राप्त अनुभव के आधार पर वन हेल्थ रोडमैप विकसित करना है।
  • एक अंतर-मंत्रालयी एक स्वास्थ्य समिति भी स्थापित की गई है जो एक स्वास्थ्य सहायता इकाई के कार्यान्वयन में मदद करेगी।
  • एक परियोजना संचालन समिति (Project Steering Committee – PSC) का भी गठन किया गया है। इस समिति की सिफारिशों के आधार पर जिला एवं राज्य स्तर पर एक स्वास्थ्य समिति गठित करने की आवश्यकता है।
  • इस पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ सचिव, पशुपालन और डेयरी विभाग, अतुल चतुर्वेदी ने किया।

प्रमुख गतिविधियां

इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत बीमारी के प्रकोप, प्रबंधन, व्यापकता और निगरानी योजनाओं के विकास, प्रयोगशालाओं के नेटवर्क एकीकरण, विभिन्न क्षेत्रों में संचार रणनीतियों के विकास और कार्यान्वयन और राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन के डिजिटल आर्किटेक्चर के डेटा एकीकरण जैसी गतिविधियों को शुरू किया जाएगा। 

पायलट प्रोजेक्ट का कार्य

“वन हेल्थ इंडिया” कार्यक्रम वित्त और प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से मानव स्वास्थ्य, पशुधन स्वास्थ्य, पर्यावरणीय स्वास्थ्य और वन्यजीव स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न हितधारकों के साथ काम करेगा।

Categories: राज्यों के करेंट अफेयर्स

Tags:BPSC GK , CGL , Confederation of Indian Industry , Hindi Current Affairs , Hindi News , HPPSC GK , HPSC GK , MPPSC GK , One Health , SSC , UPSC , भारतीय उद्योग परिसंघ , वन हेल्थ , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a5-one-health-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d/?feed_id=19809&_unique_id=62513080d1b34

Comments

Popular posts from this blog

No Way Home Reveals First Official Poster With All 3 Spider-Men

The Batman Director Teases HUSH Villain's Future

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame