अमेरिकी आर्मी के हेलीकॉप्टर के सामने आए 3 UFO! पायलट ने बनाया वीडियो, आप भी देखें
अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) को लेकर दुनियाभर में बहस होती रही है। UFO को देखने के दावे किए जाते रहे हैं। बीते दिनों इस पर तब सरकारी मुहर लग गई, अब एक टॉप अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि पिछले 20 साल में आकाश में उड़ने वाली अज्ञात वस्तुओं की संख्या बढ़ गई है। रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी अमेरिकी सांसदों के सामने दी थी। बहरहाल, अब आई एक नई जानकारी के अनुसार, अमेरिकी आर्मी के एक अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर के सामने बिजली की रफ्तार से गुजरने वाले 3 UFO को स्पॉट किया गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। dailystar ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वीडियो 6 नवंबर 2018 को एरिजोना से लगभग 40 मील उत्तर-पश्चिम में रिकॉर्ड किया गया था। बताया जाता है कि अमेरिका के अपाचे हेलीकॉप्टर के सामने ये UFO नजर आए थे। हेलीकॉप्टर में सवार को-पायलट और गनर ने इन्हें देखा। रिपोर्ट के मुताबिक, जब हेलीकॉप्टर उड़ान भरने वाला था, तभी आसमान में ट्राएंगल फॉर्मेशन में इन ऑब्जेक्ट को रिपोर्ट किया गया। इन्हें देखकर को-पायलट और गनर हैरान रह गए थे। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि क...