आज से गुजरात दौरे पर PM मोदी; औषधि वैश्विक केंद्र की रखेंगे आधारशिला, WHO के हेड भी होंगे साथ

आज से गुजरात दौरे पर PM मोदी;  औषधि वैश्विक केंद्र की रखेंगे आधारशिला, WHO के हेड भी होंगे साथ

प्रधानमंत्री 20 अप्रैल को गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार सम्मेलन का उदघाटन करेंगे.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Gujarat Tour) आज अपने गृह राज्य गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 18 अप्रैल को शाम करीब छह बजे गांधीनगर में स्कूलों के लिए कमान एवं नियंत्रण केंद्र की यात्रा करेंगे. अगले दिन वे बनासकंठा में दियोदर स्थित बनास डेयरी संकुल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. उसी दिन, वे जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पारंपरिक औषधि वैश्विक केंद्र की आधारशिला रखेंगे. इस अवसर पर मॉरीशस के उनके समकक्ष प्रवींद कुमार जगन्नाथ और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयसस भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री 20 अप्रैल को गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार सम्मेलन का उदघाटन करेंगे. बाद में वे दाहोद में आदिजाति महासम्मेलन में शरीक होंगे तथा विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

ये भी पढ़ें- दंगों के मामलों में आरोपियों की प्रॉपटी पर बुल्डोजर चलाने का मामला SC पहुंचा, की गई यह मांग

पीएमओ ने विवरण देते हुए कहा है कि स्कूलों के लिए कमान एवं नियंत्रण केंद्र सालाना 500 करोड़ से अधिक ‘डेटा सेट' संग्रहित करेगा तथा ‘बिग डेटा एनालिटिक्स', कृत्रिम बुद्धिमत्ता और ‘मशीन लर्निंग' का उपयोग करते हुए उनका सार्थक विश्लेषण करेगा। इसका उद्देश्य छात्रों के लिए संपूर्ण ‘लर्निंग' (सीखने) परिणामों को बढ़ाना है.

ये केंद्र शिक्षकों, छात्रों की रोजाना की ऑनलाइन हाजिरी की निगरानी करता है, छात्रों के ‘लर्निंग' परिणामों का समय-समय पर केंद्रीकृत मूल्यांकन करता है. पीएमओ ने इस बात का जिक्र किया कि विश्व बैंक ने इसे एक वैश्विक सर्वश्रेष्ठ व्यवहार बताया है. बनासकंठा में नया डेयरी परिसर और आलू प्रसंस्करण संयंत्र 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया गया है.

नये डेयरी परिसर में प्रतिदिन करीब 30 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण होगा, करीब 80 टन मक्खन, एक लाख लीटर आईसक्रीम, 20 टन खोया और छह टन चॉकलेट का उत्पादन होगा. पीएमओ ने कहा कि आलू प्रसंस्करण संयंत्र में फ्रेंच फ्राई, आलू चिप्स और आलू टिक्की, पैटिज सहित विभिन्न तरह के प्रसंस्कृत आलू उत्पादों का उत्पादन होगा. इनमें से कई उत्पादों का अन्य देशों को निर्यात किया जाएगा. ये संयंत्र स्थानीय किसानों को सशक्त करेंगे और क्षेत्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे. पीएम मोदी राष्ट्र को बनास सामुदायिक रेडियो स्टेशन भी समर्पित करेंगे.

VIDEO: दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस ड्राइवरों की हड़ताल, ईंधन की बढ़ती कीमतों का विरोध


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-pm-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%94/?feed_id=20961&_unique_id=625cff29b0a00

Comments

Popular posts from this blog

No Way Home Reveals First Official Poster With All 3 Spider-Men

The Batman Director Teases HUSH Villain's Future

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame