मनोज पांडे (Manoj Pande) बने भारतीय सेना के नए सेनाध्यक्ष

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Manoj Pande) ने भारतीय सेना के 29वें प्रमुख के रूप में जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह ली।

मुख्य बिंदु

  • लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) बनने वाले पहले इंजीनियर बन गए हैं।
  • उन्होंने 1 मई 2022 से इस पद का कार्यभार संभाला।
  • 1 फरवरी को उन्होंने उप सेना प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती की जगह ली।

लेफ्टिनेंट जनरल पांडे 

वह भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), खडकवासला के पूर्व छात्र हैं। 1982 में IMA से पास आउट होने के बाद उन्हें बॉम्बे सैपर्स में कमीशन दिया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने अपने 39 साल के सैन्य करियर के दौरान सभी प्रकार के इलाकों में आतंकवाद विरोधी और पारंपरिक अभियानों में प्रतिष्ठित कमांड और स्टाफ असाइनमेंट का आयोजन किया। पश्चिमी थिएटर में, उन्होंने एक इंजीनियर ब्रिगेड की कमान संभाली है। उन्होंने लद्दाख सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के साथ एक पैदल सेना ब्रिगेड और देश के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में एक कोर की भी कमान संभाली है। सेना के उप-प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, उन्होंने पूर्वी सेना कमांडर के रूप में भी काम किया है। जून 2020 से मई 2021 तक, उन्होंने अंडमान और निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्य किया। जनरल नरवणे के सेवानिवृत्त होने के बाद वह सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी होंगे।

उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल, परम विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से दो बार जीओसी-इन-सी कमेंडेशन और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन से सम्मानित किया जा चुका है।

Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

Tags:Hindi Current Affairs , Hindi News , Manoj Pande , भारतीय सेना , मनोज पांडे , मुकुंद नरवणे , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%87-manoj-pande-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b8%e0%a5%87/?feed_id=22735&_unique_id=626f75cfea9ab

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch