राष्ट्रीय युवा नीति (National Youth Policy) का नया मसौदा तैयार किया गया

भारत की केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा नीति (National Youth Policy) का एक नया मसौदा तैयार किया गया है। सरकार द्वारा मौजूदा राष्ट्रीय युवा नीति, 2014 की समीक्षा के बाद नया मसौदा तैयार किया गया है।

मुख्य बिंदु 

इस मसौदा नीति में युवाओं के विकास के लिए दस साल के दृष्टिकोण की कल्पना की गई है, जिसे भारत वर्ष 2030 तक हासिल करना चाहता है।

कौन सा संगठन इस नीति के संबंध में सुझाव मांग रहा है?

युवा मामलों के विभाग ने राष्ट्रीय युवा नीति के मसौदे के संबंध में देश भर के सभी हितधारकों से सुझाव और टिप्पणियां मांगी हैं। सुझाव, साथ ही नई मसौदा नीति के संबंध में टिप्पणियां, 45 दिनों के भीतर अर्थात 13 जून 2022 तक भेजी जानी चाहिए।

यह मसौदा नीति किन लक्ष्यों के अनुरूप है?

इस नीति को देश के सतत विकास लक्ष्यों के साथ जोड़ा गया है और यह देश के युवाओं की क्षमता को अनलॉक करने का भी प्रयास करती है।

इस नीति ने कितने क्षेत्रों में कार्रवाई की मांग की है?

यह नीति पांच प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में युवा विकास के संबंध में व्यापक कार्रवाई स्थापित करना चाहती है, जो इस प्रकार हैं:

  • उद्यमिता और रोजगार
  • शिक्षा
  • विकास और युवा नेतृत्व
  • सामाजिक न्याय
  • खेल, फिटनेस और स्वास्थ्य

सामाजिक समावेश के सिद्धांत के तहत प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है। इससे देश के सबसे हाशिए के तबकों को शामिल कर समान प्रगति हासिल करने में मदद मिलेगी।

Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

Tags:CGL , Hindi Current Affairs , Hindi News , National Youth Policy , SSC , UPSC , राष्ट्रीय युवा नीति , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%bf-national-youth-policy-%e0%a4%95%e0%a4%be/?feed_id=23097&_unique_id=6278ae978eb0b

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch