खास है जून का महीना, 18 साल बाद आसमान में बिना दूरबीन के देख सकते हैं यह 5 ग्रह

अंतरिक्ष में दिलचस्‍पी रखने वाले लोगों के लिए यह महीना बेहद खास है। इस महीने लोगों को 5 ग्रह दिखाई देंगे। खास बात यह है कि इन्‍हें बिना दूरबीन के सिर्फ आंखों से ही देखा जा सकेगा। ये पांच ग्रह हैं बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि। यह बेहद शानदार नजारा ईस्‍टर्न होरिजन की ओर सूर्य के उगने से ठीक पहले दिखाई देगा। इस खास नजारे को देखने के लिए उत्तरी गोलार्ध में रहने वालों को पूर्व और दक्षिण की ओर देखना होगा, जबकि दक्षिणी गोलार्ध के लोगों को पूर्व और उत्तर की ओर देखना चाहिए।

दो या तीन ग्रहों को एक साथ कंजक्‍शन में देखना एक सामान्य घटना है। लेकिन 5 ग्रहों का कंजक्‍शन अपने आप में बेहद खास नजारा होगा। आखिरी बार पांच ग्रहों को बिना दूरबीन की मदद के दिसंबर 2004 में देखा गया है। इस बार इस क्रम में बुध और शनि को एक-दूसरे के बहुत करीब देखा जा सकेगा। 

स्काई एंड टेलिस्कोप के अनुसार, यह नजारा इस पूरे महीने दिखाई देना चाहिए, लेकिन कुछ तारीखें बेहद खास हैं। 

3-4 जून : इन दो तारीखों की सुबह में बुध और शनि ग्रह के बीच का अंतर सबसे कम होगा। सिर्फ 91 डिग्री के फासले पर यह ग्रह दिखाई देंगे। अगर आप इस नजारे को देखना चाहते हैं, तो सिर्फ आधे घंटे का समय आपके पास होगा। सूर्य के पूरी तरह से जगमगाने के बाद बुध ग्रह उसकी चकाधौंध में खो जाएगा। 

24 जून : इस दिन तो ग्रहों का नजारा और भी खास होने वाला है। इस दिन एक घंटे का समय आपके पास होगा ग्रहों को देखने के लिए । हालांकि इस दिन बुध और शनि की दूरी 107 डिग्री तक बढ़ जाएगी। असली मजा तो शुक्र और मंगल के बीच नजर आने वाले चंद्रमा से आएगा। 

खगोलविदों ने कहा है कि लोगों के पास इन पांच ग्रहों को देखना का भरपूर मौका है, लेकिन अगर मौसम खराब होगा या आसमान में ज्‍यादा बादल होंगे, तो यह मजा किरकिरा हो सकता है। जो भी लोग इस नजारे को देखना चाहते हैं, उन्‍हें सुबह जल्‍दी उठना होगा। साथ ही ऐसी जगह की ओर बढ़ना होगा, जहां से आकाश को बेहतर तरीके से स्‍कैन किया जा सके।  
 

https://myrevolution.in/technology/%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%9c%e0%a5%82%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%be-18-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6/?feed_id=24483&_unique_id=629c807172a86

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch