अमेरिकी आर्मी के हेलीकॉप्‍टर के सामने आए 3 UFO! पायलट ने बनाया वीडियो, आप भी देखें

अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट (UFO) को लेकर दुनियाभर में बहस होती रही है। UFO को देखने के दावे किए जाते रहे हैं। बीते दिनों इस पर तब सरकारी मुहर लग गई, अब एक टॉप अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि पिछले 20 साल में आकाश में उड़ने वाली अज्ञात वस्तुओं की संख्‍या बढ़ गई है। रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी अमेरिकी सांसदों के सामने दी थी। बहरहाल, अब आई एक नई जानकारी के अनुसार, अमेरिकी आर्मी के एक अत्‍याधुनिक हेलीकॉप्‍टर के सामने बिजली की रफ्तार से गुजरने वाले 3 UFO को स्‍पॉट किया गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है।   

dailystar ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वीडियो 6 नवंबर 2018 को एरिजोना से लगभग 40 मील उत्तर-पश्चिम में रिकॉर्ड किया गया था। बताया जाता है कि अमेरिका के अपाचे हेलीकॉप्‍टर के सामने ये UFO नजर आए थे। हेलीकॉप्‍टर में सवार को-पायलट और गनर ने इन्‍हें देखा। रिपोर्ट के मुताबिक, जब हेलीकॉप्‍टर उड़ान भरने वाला था, तभी आसमान में ट्राएंगल फॉर्मेशन में इन ऑब्‍जेक्‍ट को रिपोर्ट किया गया। 

इन्‍हें देखकर को-पायलट और गनर हैरान रह गए थे। वीडियो में उन्‍हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि क्‍या वो तीन तेज स्‍पीड से चलने वाले जेट हैं। इसके जवाब में अपाचे पायलट ने कहा, ‘शायद'। हालांकि उन्‍होंने क्‍लीयर किया था कि वो उस ओर नहीं देख रहे हैं। इस वीडिया को The Debrief ने हासिल किया है और इस बारे में कई लोगों से बात की है। वीडियो के बारे में अमेरिकी वायु सेना के पूर्व लड़ाकू पायलट क्रिस लेहटो ने कहा कि वह ऑब्‍जेक्‍ट F-16 या F/A-18 लड़ाकू जेट की तुलना में भी तेज लग रहा था। कुल मिलाकर उनका अनुमान था कि वह कोई जेट नहीं था। वैसे भी अगर यह कोई UFO था, तो अमेरिकी आर्मी के लिए यह नई बात नहीं है। तमाम मौकों पर सेना से जुड़े लोग इसके गवाह रहे हैं।  

इस बारे में रिटायर्ड होमलैंड सिक्योरिटी एजेंट रॉबर्ट "बॉब" थॉम्पसन ने भी अपना पक्ष रखा है। उन्‍होंने ऐसे ‘दर्जनों' एजेंटों से बातचीत का दावा किया है जिन्होंने बॉर्डर पार मौजूद ड्रग तस्करों के लिए आसमान को स्कैन करते समय UFO को देखा है। बॉर्डर पर ड्यूटी देने से पहले थॉम्पसन ने 11 साल तक सेना में भी सर्विस दी है। मौजूदा घटना के बारे में उन्‍होंने कहा कि ऐसे कई और लोग भी हैं, जिन्‍हें इन ऑब्‍जेक्‍ट्स को लेकर चिंता है, क्‍योंकि इनमें से कई विदेशी दखलंदाजी हो सकती है। हालांकि उन्‍होंने भी माना कि कुछ ऑब्‍जेक्‍ट्स ऐसे हैं, जिन्‍हें समझाया नहीं जा सकता। 

अमेरिका में UFO दिखना कोई नई बात नहीं है। पिछले दिनों एक अधिकारी ने अमेरिकी सांसदों के सामने खुलासा किया कि पिछले 20 साल में कुल मिलाकर 400 UFO देखे गए हैं। यह आंकड़ा पहले से दोगुना हो गया है। पेंटागन के इस अधिकारी ने कहा था कि किसी तरह की अलौकिक उत्पत्ति का सबूत उनके सामने अभी नहीं आया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

https://myrevolution.in/technology/%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%89%e0%a4%aa/?feed_id=24381&_unique_id=6298aab02e99f

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch