महिलाओं के लिए तमिलनाडु की नई नीति 2021 : मुख्य बिंदु

तमिलनाडु ने 29 दिसंबर, 2021 को अपनी “महिलाओं के लिए नई नीति 2021” (New Policy for Women 2021) जारी की है। यह नीति पांच साल से अधिक समय तक लागू रहेगी।

नई नीति के प्रमुख प्रावधान

  • नई नीति में स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षण का प्रावधान है।
  • यह नीति मनरेगा के तहत सभी एकल मुखिया वाले परिवारों और महिला मुखिया वाले परिवारों के लिए 50 और व्यक्ति-दिवसों की व्यवस्था करती है।
  • पंजीकृत पार्टियों में भी महिलाओं को 33.3% प्रतिनिधित्व मिलेगा।
  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का दायरा विशेष रूप से शैक्षिक रूप से पिछड़े ब्लॉकों में बढ़ाया जाएगा, ताकि 19 वर्ष तक की आयु की किशोरियों को कवर किया जा सके। इस कदम से उन्हें अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने में मदद मिलेगी।
  • इस नीति का उद्देश्य प्रत्येक वर्ष समाज के वंचित वर्गों से कम से कम 1,000 महिला छात्र शोधकर्ताओं का समर्थन करना है, विशेष रूप से STEM विषयों में।

महिलाओं के अनुकूल परिवहन

नई नीति के तहत सभी तरह के परिवहन को महिला हितैषी बनाया जाएगा। बसों में पहली आधी सीटें महिलाओं के लिए निर्धारित की जाएंगी। फ्रंट एग्जिट या एंट्रेंस का इस्तेमाल सिर्फ महिलाएं ही करेंगी।

महिलाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं

तमिलनाडु सरकार JEE, UPSC, CAT और TNPSC सहित परीक्षाओं के साथ-साथ महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए उच्च प्रबंधन और तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए मुफ्त या रियायती कोचिंग कक्षाएं भी प्रदान करेगी। उच्च शिक्षा के लिए जाने वाली छात्राओं को शिक्षा ऋण पर कम से कम 3% ब्याज सबवेंशन दिया जाएगा।

Categories: राज्यों के करेंट अफेयर्स

Tags:Hindi Current Affairs , HP Current Affairs , HP NT Current Affairs , Tamil Nadu State New Policy for Women 2021 , UPSC Hindi Current Affairs , तमिलनाडु

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%a4%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a5%81-%e0%a4%95/?feed_id=5367&_unique_id=61cea33830ed2

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch