दिल्ली की जेलों में 21,900 से अधिक कैदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई


कारागृह विभाग ने 18 मार्च को 45 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों के लिए टीकाकरण शुरू किया था
दिल्ली (Delhi) के कारागृह विभाग (Prison Department) ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की तीन जेलों में अब तक 21,900 से अधिक कैदियों को कोविड-19 (Covid Vaccine) रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. अधिकारियों के अनुसार 25 दिसंबर तक 21,970 कैदियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 15,152 को पहली जबकि 6,818 को दूसरी खुराक दी गई है.
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-21900-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a7/?feed_id=5246&_unique_id=61cd958f762ab
Comments
Post a Comment