Posts

Showing posts with the label कोविड19

कोविड महामारी के दौरान 85 फीसदी बुजुर्गों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा : सर्वेक्षण

Image
बुजुर्गों ने दावा किया कि उन्होंने कोविड के दौरान मुद्रास्फीति के कारण अपनी बचत या निवेश खो दिये नई दिल्ली: एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि करीब 85 प्रतिशत बुजुर्गों ने स्वीकार किया है कि उन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान विभिन्न मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, जिनमें वित्तीय संकट सबसे ऊपर है. एजवेल फाउंडेशन द्वारा 10,000 बुजुर्गों के सर्वेक्षण से यह भी पता चला है कि 73.6 प्रतिशत (7,357) उत्तरदाताओं ने कहा कि लकवाग्रस्त स्वास्थ्य प्रणाली ने उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला. यह भी पढ़ें एजवेल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हिमांशु रथ ने कहा, ‘‘वृद्ध व्यक्तियों को भेदभाव-रहित तरीके से समान अधिकार और अवसर दिए जाने चाहिए, ताकि मुख्यधारा में उनकी भागीदारी और सतत विकास में योगदान सुनिश्चित किया जा सके.'' सर्वेक्षण में पाया गया कि कोविड-19 की घटना ने 82.6 प्रतिशत से अधिक बुजुर्गों के दृष्टिकोण को बदल दिया, 75.1 प्रतिशत ने कहा कि वे भविष्य के बारे में आशावादी नहीं थे या यूं कहें कि भविष्य के बारे में अनिश्चित थे. सर्वेक्षण के अनुसार कोविड प्रभावितों (8,489 बुजुर्ग) में से 28.3 प्रति...

'कोरोना केसों में आई कमी के मद्देनजर अतिरिक्‍त पाबंदियों में दें रियायत' : केंद्र ने राज्‍यों को लिखा पत्र

Image
कोरोना मामलों का ग्राफ गिरने के बीचस्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने राज्‍यों और यूटी को पत्र लिखा है (प्रतीकात्‍मक फोटो) नई दिल्‍ली : केंद्र सरकार ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों और संक्रमण दर पर विचार करने के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 की अतिरिक्त पाबंदियों की समीक्षा करने, संशोधन करने या उन्हें हटाने को कहा है. सरकार ने मामलों में राष्ट्रव्यापी कमी की सतत प्रवृत्ति का जिक्र करते हुए यह निर्देश दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा कि भारत में कोविड-19 महामारी 21 जनवरी से सतत रूप से घटने की प्रवृत्ति दिखा रही है. पिछले हफ्ते औसत दैनिक मामले 50,476 थे और पिछले 24 घंटे में 27,409 नये मामले सामने आए. दैनिक संक्रमण दर मंगलवार को घट कर 3.63 प्रतिशत रह गई. यह भी पढ़ें क्या चार महीनों में कम होने लगता है बूस्टर डोज़ का असर? स्टडी रिपोर्ट में सामने आई यह बात स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने कहा कि शुरुआती महीनों में, अधिक मामले सामने आने के मद्देनजर कुछ राज्यों ने ...

स्कूलों को फिर से खोलने के लिए केंद्र ने कोविड दिशा निर्देशों में किया संशोधन, यह हैं जरूरी शर्तें

Image
"सोशल डिस्टेंसिंग" वाक्यांश को अब "फिजिकल डिस्टेंसिंग" से बदल दिया जाएगा. नई दिल्ली: कोरोना के केस कई राज्यों में कम होने पर स्कूल एक ​बार फिर से खोलने को लेकर केंद्र ने कोविड दिशा निर्देशों में संशोधन किया है. आज जारी स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए संशोधित दिशानिर्देश अनुसार अब राज्य तय करेंगे कि क्या स्कूलों को फिजिकल क्ला​सेस के लिए माता-पिता से सहमति मांगनी है या नहीं. इसके अलावा स्कूल में संगीत, खेल और कला में समूह गतिविधियों को राज्यों द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के दौरान मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार अनुमति दी जा सकती है. शिक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह से खुले हैं और नौ में बंद हैं. यह भी पढ़ें कई अभिभावक और शिक्षक मांग कर रहे हैं कि स्कूलों में फिजिकल क्लासेस फिर से शुरू की जाएं, उन्होंनेक ऑनलाइन कक्षाओं को अपर्याप्त पाया है. इंटरनेट और स्मार्ट उपकरणों तक पहुंच पर निर्भरता ने आर्थिक रूप से पिछड़े समूहों और अन्य कमजोर वर्गों के छात्रों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है और कई विशेषज्ञ इसे "खोई हुई पीढ़ी" कहते...

मुंबई में कोरोना के 13702 नए मामले आए सामने, कल की तुलना में 16.55% आई गिरावट

Image
मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में कमी आ रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो) मुंबई : मुंबई में कोरोनावायरस के नए केसों में लगातार कमी आ रही है. महानगर मुंबई में गुरुवार को 13,702 नए कोरोना केस दर्ज किए गए जो बुधवार को आए मामलों से करीब 16.55 फीसदी कम हैं. इसे निश्चित रूप से राहत की बात माना जा रहा है कि मुंबई के कोरोना केसों में गिरावट आ रही है. यहां का पॉजिटिविटी रेट भी 24.38  से कम होते हुए 21.73 फीसदी पर आ गया है. यह भी पढ़ें गौरतलब है कि मुंबई में बुधवार को कोरोना के 16,420  केस दर्ज हुए थे. 67,339 टेस्‍ट हुए थे और पॉजिटिविटी रेट 24.38% थी. गुरुवार को केसों की संख्‍या गिरते हुए 13,702  (टेस्‍ट 63,031 और पॉजिटिविटी रेट 21.73%) पर आ गई है. मुंबई में इस समय कोरोना के 95,123  एक्टिव मरीज हैं.मुंबई में हालांकि कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है लेकिन देश में कोरोना के मामलों  की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. भारत में कोरोना के रोजाना के केसों के संख्‍या बढ़ते हुए दो लाख के आंकड़े को पार कर गई है. COVID-19 के मामलों में पिछले 24 घंटों में 27% का उछाल दर्ज किया गया है. पिछले एक दिन मे...

केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री समेत देशभर में कई नेता कोरोना संक्रमित, देखें पूरी लिस्ट 

Image
COVID-19: बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने बदलीं होम आइसोलेशन की गाइडलाइन - जानें नए नियम ऐसे में अब देश में कई बड़े नेता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पिछले एक हफ्ते में केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.  इन मंत्रियों को कोरोना ने लिया अपनी चपेट में 1. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, केंद्रीय मंत्री  2. अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली  3. रणदीप सुरजेवाला, राष्‍ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता, कांग्रेस  4. दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस सांसद  5. मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद  पिछले 2 दिनों से मैं अस्वस्थ था जिसके चलते मैंने अपनी कोरोना की जांच कराई और COVID रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन सभी से अनुरोध है जो भी लोग मेरे संपर्क में गत पिछले दिनों में आयें हैं अपना ध्यान रखें और आवश्यकता अनुसार जांच करायें। — Dr. Mahendra Nath Pandey (@DrMNPandeyMP) January 3, 2022 I have tested positive for Covid. Mild sy...

कोविड-19 का नया वेरिएंट ‘IHU’ खोजा गया

Image
First Published: January 5, 2022 | Last Updated:January 5, 2022 फ्रांस में वैज्ञानिकों ने SARS-CoV-2 वायरस के एक नए और अधिक उत्परिवर्तित तनाव (mutated strain) की पहचान की है, जिससे कोविड -19 रोग होता है। मुख्य बिंदु  नए वायरस की पहचान तब हुई, जब दुनिया अभी भी अत्यधिक उत्परिवर्तित कोरोनावायरस के तनाव (highly mutated strain) से जूझ रही है, जिसे ओमिक्रॉन कहा जाता है। ओमिक्रॉन पहले से ही दुनिया भर में कोविड -19 मामलों में वृद्धि कर रहा है। दिसंबर, 2021 में नए संस्करण के साथ पहला मामला सामने आया था। IHU कोविड वेरिएंट कोरोनावायरस के नए वेरिएंट को IHU या B.1.640.2 वेरिएंट नाम दिया गया है। यह IHU Mediterranee Infection संस्थान में शिक्षाविदों द्वारा खोजा गया था। इसमें 46 म्यूटेशन शामिल हैं, जो ओमिक्रॉन से अधिक है, जो इसे टीकों और संक्रामक के लिए अधिक प्रतिरोधी बनाता है। अब तक के मामले मार्सिले के पास अब तक नए वेरिएंट के 12 मामले सामने आ चुके हैं। यह मामले अफ्रीकी देश कैमरून की यात्रा से जुड़े हैं। अधिकांश देशों में ओमिक्रॉन संस्करण अभी भी प्रमुख तनाव है। ...

दिल्ली की जेलों में 21,900 से अधिक कैदियों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई

Image
[ad_1] कारागृह विभाग ने 18 मार्च को 45 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों के लिए टीकाकरण शुरू किया था नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के कारागृह विभाग (Prison Department) ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की तीन जेलों में अब तक 21,900 से अधिक कैदियों को कोविड-19 (Covid Vaccine) रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. अधिकारियों के अनुसार 25 दिसंबर तक 21,970 कैदियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 15,152 को पहली जबकि 6,818 को दूसरी खुराक दी गई है. यह भी पढ़ें [ad_2] Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-21900-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a7/?feed_id=5246&_unique_id=61cd958f762ab

भारत कोविड-19 टीकों पर TRIPS छूट पर प्रस्ताव पेश किया

भारत कोविड-19 टीकों पर TRIPS छूट पर प्रस्ताव पेश किया

भारत में एक दिन में दी गई 51 लाख से अधिक वैक्सीन डोज, जानिए अभी तक कितने करोड़ डोज लग चुकी 

भारत में एक दिन में दी गई 51 लाख से अधिक वैक्सीन डोज, जानिए अभी तक कितने करोड़ डोज लग चुकी