प्रधानमंत्री मोदी पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किश्त जारी करेंगे

1 जनवरी, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किश्त जारी करेंगे। इस किश्त में 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 20,000 करोड़ रुपये जारी किये जायेंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi)

इस योजना के तहत, भारत सरकार छोटे और सीमांत किसानों के खाते में 6,000 रुपये स्थानांतरित करती है। इन पैसों को तीन किश्तों में स्थानांतरित किया जाता है। 2,000 रुपये की पहली किश्त अप्रैल और जून के बीच दी जाती है। दूसरी किश्त अगस्त और नवंबर के बीच दी जाती है। तीसरी किश्त दिसंबर और मार्च के बीच दी जाती है।

योजना के बारे में

  • इस योजना को 2018 में शुरू किया गया था।
  • यह योजना उन किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है जिनके पास दो हेक्टेयर तक भूमि है।
  • इस योजना के तहत अब तक भारत सरकार ने 75,000 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।
  • इसका उद्देश्य 125 मिलियन किसानों को कवर करना है।

PM-Kisan Portal

इस योजना के लाभार्थी PM-Kisan Portal (https://pmkisan.gov.in/) में अपने आवेदन की स्थिति (status) की जाँच कर सकते हैं। वे मोबाइल नंबर या आधार नंबर या खाता संख्या दर्ज करके विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

यह किसान का नाम और उसके बैंक खाते में भेजी गई राशि की जानकारी प्रदान करेगा।

Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

Tags:Hindi Current Affairs , PM Kisan Samman Nidhi , PM Modi , PM-Kisan Portal , PM-KISAN) , पीएम किसान , पीएम किसान सम्मान निधि , प्रधानमंत्री मोदी

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%95/?feed_id=5555&_unique_id=61cff6f4e23d4

Comments

Popular posts from this blog

How Doctor Strange 2 Sets Up Chris Evans' MCU Return

Disney Releases 5 New Official Posters for Doctor Strange 2

Multiverse of Madness Director Reveals America Chavez's Role