वर्जिन ऑर्बिट की तीसरी बड़ी छलांग, अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक पहुंचाए 7 सैटेलाइट

वर्जिन ऑर्बिट (Virgin Orbit) ने सफलतापूर्वक 7 छोटे उपग्रहों को अंतरिक्ष में लॉन्‍च कर दिया है। वर्जिन ऑर्बिट के मॉडिफाइड ‘बोइंग 747' ने साउथ कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में मोजावे एयर एंड स्पेस पोर्ट से उड़ान भरी। कंपनी ने कन्‍फर्म किया है कि सभी उपग्रहों को उनकी कक्षा में सफलतापूर्वक तैनात कर दिया गया है। कंपनी ने ट्वीट करके इसे वर्जिन ऑर्बिट टीम के लिए एक शानदार दिन और कस्‍टमर्स के लिए एक बड़ा कदम बताया है। जिन उपग्रहों को लॉन्‍च किया गया, उनमें अमेरिकी रक्षा विभाग, पोलिश कंपनी ‘सैटरेवोल्यूशन' और अंतरराष्ट्रीय कंपनी ‘स्पायर ग्लोबल' के उपग्रह शामिल थे।

अपने कस्‍टमर्स के उपग्रह ले जाने वाला यह वर्जिन ऑर्बिट का तीसरा प्रक्षेपण था। इससे पहले जनवरी और जून 2021 में कंपनी ने कई उपग्रहों को उनकी कक्षा में पहुंचाया था। मई 2020 में कंपनी का एक प्रक्षेपण नाकाम रहा था, जिसके जरिए वह क्षमता दिखाना चाहती थी। इसके बाद भी कस्‍टमर्स का उस पर भरोसा बना रहा। 


ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन ने 2017 में इस कंपनी को स्थापित किया था। वर्जिन ऑर्बिट छोटे उपग्रहों को लॉन्च करने पर फोकस कर रही है। 

कंपनी के लॉन्‍च वेबकास्‍ट के दौरान रिचर्ड ब्रैनसन ने कहा कि बोइंग 747 का इस्‍तेमाल करने के बारे में जबरदस्त बात यह है कि हम उन्हें दुनिया में कहीं से भी किसी भी कक्षा में डाल सकते हैं। इसके साथ ही ब्रैनसन ने दुनियाभर के देशों को उनसे जुड़ने का न्‍योता भी दे दिया। उन्‍होंने कहा कि दुनिया में मुट्ठी भर देश ही अपने देशों से उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने की क्षमता रखते हैं। बाकी देश अब वर्जिन ऑर्बिट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। उन्‍हें हमें संपर्क करने की जरूरत है। कंपनी इस साल छह लॉन्च की योजना बना रही है। इसमें से दो लॉन्‍च ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स के लिए होंगे। 

वर्जिन ऑर्बिट, वर्जिन ग्रुप का हिस्‍सा है। यह छोटे उपग्रहों के लिए लॉन्च सर्विस देती है। डैन हार्ट के नेतृत्‍व में कंपनी के पास लगभग 300 कर्मचारियों की टीम है। हाल ही में कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफ‍िसर टोनी गिंगिस ने कहा था कि यह उनके लिए एक बैनर ईयर होने जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि एक के बाद एक उड़ानों में लगातार सुधार हुआ है। कहा कि हम हमारी प्रक्रियाओं से ज्‍यादा आत्मविश्वास प्राप्त कर रहे हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

https://myrevolution.in/technology/%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%91%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a1/?feed_id=7843&_unique_id=61e57bb0609e4

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch