परामर्श 2022 : भारत की सबसे बड़ी करियर काउंसलिंग वर्कशॉप लांच की गई

संस्कृति और संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर जिला क्षेत्र में स्कूली बच्चों के लिए ‘परामर्श 2022’ (Paramarsh 2022) करियर परामर्श कार्यशाला लांच की। इस कार्यशाला में बीकानेर जिले के एक हजार से अधिक स्कूलों के एक लाख छात्रों ने भाग लिया, जिनमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के थे।

मुख्य बिंदु 

इस कार्यशाला का आयोजन श्रम और रोजगार मंत्रालय के राष्ट्रीय करियर सेवा संस्थान (National Institute of Career Services – NICS) और एडुमाइलस्टोन्स (Edumilestones) नामक एक शैक्षिक स्टार्ट-अप की मदद से किया गया था। इस कार्यशाला में राजस्थान के शिक्षा निदेशालय ने भी सहयोग प्रदान किया।

कार्यशाला 

इस कार्यशाला में न केवल छात्रों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण और करियर कार्यशालाएं शामिल होंगी, बल्कि एक ऑनलाइन और ऑफलाइन करियर मूल्यांकन के साथ-साथ सभी भाग लेने वाले छात्रों के लिए एडुमाइलस्टोन्स की डिजिटल करियर लाइब्रेरी तक पहुंच भी शामिल होगी।

सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के छात्रों को नीति नियोजन, व्यवसाय, कला, उद्योग संघ, पत्रकारिता, संस्कृति, वास्तुकला, स्वास्थ्य, वित्त, जैव प्रौद्योगिकी और विपणन सहित विभिन्न क्षेत्रों में पेशेवरों से सलाह मिली।

राष्ट्रीय करियर सेवा संस्थान (National Institute of Career Services – NICS)

अक्टूबर 1964 में, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर करियर सर्विस की स्थापना की गई थी। इस संस्थान को बाद में वर्ष 1970 में करियर साहित्य के प्रकाशन को शामिल करने के लिए और फिर से 1987 में स्वरोजगार प्रोत्साहन से संबंधित मुद्दों से निपटने की भूमिका को शामिल करने के लिए विस्तारित किया गया था।

Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

Tags:Hindi Current Affairs , Hindi Samachar , National Institute of Career Services , NICS , Paramarsh 2022 , परामर्श 2022 , राष्ट्रीय करियर सेवा संस्थान , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b6-2022-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%9c%e0%a5%80/?feed_id=12762&_unique_id=620f8fa61bc60

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch