'कोरोना केसों में आई कमी के मद्देनजर अतिरिक्त पाबंदियों में दें रियायत' : केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र


कोरोना मामलों का ग्राफ गिरने के बीचस्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और यूटी को पत्र लिखा है (प्रतीकात्मक फोटो)
केंद्र सरकार ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों और संक्रमण दर पर विचार करने के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 की अतिरिक्त पाबंदियों की समीक्षा करने, संशोधन करने या उन्हें हटाने को कहा है. सरकार ने मामलों में राष्ट्रव्यापी कमी की सतत प्रवृत्ति का जिक्र करते हुए यह निर्देश दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा कि भारत में कोविड-19 महामारी 21 जनवरी से सतत रूप से घटने की प्रवृत्ति दिखा रही है. पिछले हफ्ते औसत दैनिक मामले 50,476 थे और पिछले 24 घंटे में 27,409 नये मामले सामने आए. दैनिक संक्रमण दर मंगलवार को घट कर 3.63 प्रतिशत रह गई.
यह भी पढ़ें
क्या चार महीनों में कम होने लगता है बूस्टर डोज़ का असर? स्टडी रिपोर्ट में सामने आई यह बात
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि शुरुआती महीनों में, अधिक मामले सामने आने के मद्देनजर कुछ राज्यों ने अपनी सीमाओं और हवाईअड्डों पर अतिरिक्त पाबंदियां लगाई थीं.उन्होंने पत्र में कहा कि कोविड-19 जन स्वास्थ्य चुनौती से प्रभावी रूप से निपटने के साथ-साथ यह भी समान रूप से महत्वपूर्ण है कि लोगों का आवागमन और आर्थिक गतिविधियां राज्य स्तर पर लगाई गई अतिरिक्त पाबंदियों के चलते प्रभावित नहीं हों.भूषण ने कहा, ‘‘वर्तमान में, चूंकि पूरे देश में संक्रमण के मामले घटने की प्रवृत्ति प्रदर्शित हो रही है, ऐसे में यदि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश अतिरिक्त पाबंदियों की समीक्षा/संशोधन करते हैं या उन्हें हटाते हैं तो यह उपयोगी होगा. ''
दुनियाभर में थमने लगी कोरोना की रफ्तार, भारत में भी 80 फीसदी कम हुए मामले
उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए 10 फरवरी को अपने दिशानिर्देश संशोधित किये थे.भूषण ने कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मामलों में कमी या वृद्धि तथा दैनिक आधार पर संक्रमण के प्रसार की प्रवृत्ति की निगरानी जारी रखें. उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि आपके नेतृत्व में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोविड-19 की चुनौती से निपट लेंगे तथा इस दौरान लोगों के जीवन एवं आजीविका पर उसका प्रभाव न्यूनतम किया जाएगा.''
COVID-19: अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए नए दिशानिर्देश
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87/?feed_id=12836&_unique_id=620ffe6c0a58f
Comments
Post a Comment