अमेरिकी कंपनी ने दिखाया हाइपरसोनिक व्‍हीकल, दुनिया के सबसे बड़े एयरप्‍लेन से होगा लॉन्‍च

एक अमेरिकी एयरोस्‍पेस कंपनी है स्ट्रैटोलांच (Stratolaunch)। यह हाई-स्‍पीड फ्लाइट टेस्‍ट सर्विसेज के लिए जानी जाती है। स्ट्रैटोलांच ने अबतक के सबसे बड़े हवाई जहाज ‘Roc कैरियर एयरक्राफ्ट' की पांचवीं उड़ान पूरी कर ली है और अब यह कंपनी एक हाइपरसोनिक व्‍हीकल (Talon-A) की टेस्टिंग के लिए तैयार है। इसे Roc कैरियर एयरक्राफ्ट से लॉन्‍च किया जाएगा। इस व्‍हीकल के बारे में सबसे पहले साल 2020 में सुना गया था। बताया जाता है कि इस हाइपरसोनिक व्‍हीकल को 35,000 फीट (10,668 मीटर) की ऊंचाई पर दुनिया के सबसे बड़े पंखों वाले Roc एयरक्राफ्ट से छोड़ा जाएगा। Roc एयरक्राफ्ट को भी स्ट्रैटोलांच ने ही डेवलप किया है। 

हाल ही में कंपनी ने बताया है कि उसने Talon-A टेस्‍ट व्‍हीकल का स्‍ट्रक्‍चर पूरा कर लिया है। इसे TA-0 के रूप में जाना जाता है। space.com की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने बताया है कि TA-0 की सेपरेशन टेस्टिंग को पूरा करने के बाद कंपनी अपने इस पहले हाइपरसोनिक टेस्‍ट व्‍हीकल की उड़ान पर काम शुरू करेगी। स्ट्रैटोलांच के मुताबिक कंपनी ने एक तीसरे व्‍हीकल TA-2 का निर्माण भी शुरू कर दिया है। यह पहला रीयूजेबल हाइपरसोनिक टेस्‍ट व्‍हीकल है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

https://myrevolution.in/technology/%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9/?feed_id=24286&_unique_id=6296075063447

Comments

Popular posts from this blog

No Way Home Reveals First Official Poster With All 3 Spider-Men

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

The Batman Director Teases HUSH Villain's Future