कार्डियक अटैक के बाद हमारा हार्ट खुद कर सकता है अपना ‘इलाज’, नई स्टडी में दावा
रिसर्च में पता चला है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद मैक्रोफेज यानी विशेष कोशिकाएं VEGFC नाम का एक खास प्रकार का प्रोटीन रिलीज करती हैं। ये विशेष कोशिकाएं पीडि़त व्यक्ति के शरीर में मृत ऊतक या टिशू को ‘खाने' के लिए उसके हार्ट में जाती हैं। जहां वह वीईजीएफसी पैदा करती हैं। यह हार्ट से जुड़े इलाज में शरीर की मदद करता है।
दिल को पूरी तरह से ठीक करने के लिए मृत कोशिकाओं को साफ किया जाना जरूरी है। इस प्रक्रिया को एफेरोसाइटोसिस (efferocytosis) कहा जाता है और मैक्रोफेज इसमें एक अहम भूमिका निभाते हैं। वैज्ञानिकों को अपनी रिसर्च में पता चला कि अच्छे वीईजीएफसी पैदा करने वाले मैक्रोफेज ने लैब में हार्ट की फंक्शनिंग को बेहतर किया।
अमेरिका के इलिनोइस में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के पैथोलॉजिस्ट एडवर्ड थोर्प ने कहा कि अब हमारी चुनौती बढ़ गई है। हम एक ऐसा तरीका खोजना चाहते हैं, जिससे ये मैक्रोफेज ज्यादा से ज्यादा वीईजीएफसी को रिलीज कर सकें। स्टडी की ये फाइंडिंग्स ‘जर्नल ऑफ क्लिनिकल इन्वेस्टिगेशन' में रिपोर्ट की गई हैं।
रिसर्चर्स का मानना है कि फ्यूचर में होने वाले अध्ययनों में अच्छे मैक्रोफेज की संख्या को बढ़ाने पर फोकस किया जा सकता है साथ ही खराब मैक्रोफेज की संख्या को कम करने के तरीके खोजे जा सकते हैं। नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के वेस्कुलर साइंटिस्ट गिलर्मो ओलिवर ने कहा है कि रिसर्च के दौरान वो यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि कार्डियक अटैक के बाद हार्ट फेल कैसे डेवलप हुआ।
भले ही वैज्ञानिक यह समझने में लगे हुए हैं कि हृदय रोग कैसे होता है और इसके खतरे को कम करने के लिए क्या किया जा सकता है, एक सच यह भी है कि हार्ट फेल की वजह से हर साल लाखों लोगों की जान चली जाती है। उम्मीद है भविष्य में इसके खतरे को कम किया जा सकेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Comments
Post a Comment