भारत में 3.2 लाख करोड़ रुपये (42 अरब डॉलर) का निवेश करेगा जापान

हाल ही में जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) भारत की यात्रा पर आये हैं। उन्होंने नई दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ मुलाकात की।

मुख्य बिंदु

इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री ने कहा कि जापान अगले पांच वर्षों में भारत में 3.2 लाख करोड़ रुपये (42 अरब डॉलर) का निवेश करेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रेस बयान में कहा कि भारत दुनिया के लिए ‘मेक इन इंडिया’ के लिए असीम संभावनाएं प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) और मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (Mumbai-Ahmedabad High-Speed Rail) जैसी भारत की प्रमुख परियोजनाओं में जापान का सहयोग उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने इस योगदान के लिए जापान का आभार व्यक्त किया है।

भारत-जापान

  • भारत और जापान सालाना 2 + 2 वार्ता का आयोजन करते हैं। अमेरिका के बाद जापान ऐसा दूसरा देश है जिसके साथ भारत का ऐसा संवाद प्रारूप है।
  • जापान को भारत पेट्रोलियम उत्पाद, रसायन आदि निर्यात करता है।
  • भारत जापान से परिवहन, मशीनरी, लोहा और इस्पात, इलेक्ट्रॉनिक सामान इत्यादि आयात करता है।
  • भारत में जापान का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मुख्य रूप से विद्युत उपकरण, ऑटोमोबाइल, दूरसंचार, दवा क्षेत्र में है।
  • जापान ने दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे में 90 बिलियन अमरीकी डालर का निवेश किया है। यह औद्योगिक पार्क, नए शहर, बंदरगाह और हवाई अड्डे स्थापित करेगा।
  • जापान भारत को परमाणु रिएक्टर और परमाणु तकनीक की आपूर्ति करता है।

Categories: अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स

Tags:Fumio Kishida , Hindi Current Affairs , Hindi News , Narendra Modi , नरेन्द्र मोदी , फुमियो किशिदा , भारत-जापान , भारत-जापान सम्बन्ध , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-3-2-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a4%af%e0%a5%87-42/?feed_id=16924&_unique_id=6236c7442f14c

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch