पीएम मोदी ने कोलकाता बिप्लोबी भारत गैलरी (Kolkata Biplobi Bharat Gallery) का उद्घाटन किया

पीएम मोदी ने 23 मार्च 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विक्टोरिया मेमोरियल हॉल, कोलकाता में बिप्लोबी भारत गैलरी (Kolkata Biplobi Bharat Gallery) का उद्घाटन किया।

मुख्य बिंदु 

  • प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान एकत्र हुए लोगों को भी संबोधित किया।
  • इस गैलरी का उद्घाटन शहीद दिवस के अवसर पर किया गया था।
  • प्रधानमंत्री ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्हें इस दिन अंग्रेजों द्वारा फांसी पर लटका दिया गया था।

इस गैलरी में क्या प्रदर्शित किया जायेगा?

यह नई गैलरी देश के स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को दर्शाएगी। यह गैलरी उन विभिन्न घटनाओं पर एक समग्र दृष्टिकोण (holistic view) भी प्रदान करेगी, जिनके कारण देश ने 1947 में स्वतंत्रता हासिल की थी।

यह गैलरी उन भारतीय क्रांतिकारियों के योगदान को भी प्रदर्शित करेगी जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। औपनिवेशिक शासन के खिलाफ उनके सशस्त्र प्रतिरोध को भी इस गैलरी में दर्शाया जाएगा।

यह नई गैलरी देश में स्वतंत्रता आंदोलन को गति देने वाले बौद्धिक के साथ-साथ राजनीतिक पृष्ठभूमि का भी चित्रण करेगी।

यह गैलरी क्रांतिकारी आंदोलन के जन्म, देश भर में इस आंदोलन के प्रसार, इस आंदोलन के साथ नेताओं के जुड़ाव, भारतीय राष्ट्रीय सेना के गठन, भारतीय नौसेना विद्रोह आदि को प्रदर्शित करेगी।

Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

Tags:BPSC , CGL , Hindi Current Affairs , Hindi News , HPPSC , HPSC , Kolkata Biplobi Bharat Gallery , MPPSC , PM मोदी , RAS , SSC , UPPSC , UPSC , कोलकाता बिप्लोबी भारत गैलरी , पीएम मोदी , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8d/?feed_id=17487&_unique_id=623c0a31a1333

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch