2021-23 की पहली छमाही में 8.45 लाख करोड़ रुपये का उधार लेगी भारत सरकार

अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए राजस्व अंतर को वित्तपोषित करने के लिए भारत सरकार द्वारा 8.45 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है जिसे 2022-23 की पहली छमाही में जुटाया जाएगा।

मुख्य बिंदु 

  • अगले वित्तीय वर्ष के लिए अनुमानित सकल बाजार उधार 14.31 लाख करोड़ रुपये है।
  • 8.45 लाख करोड़ रुपये अप्रैल से सितंबर की अवधि में जुटाए जायेंगे।
  • वित्त वर्ष 2022-23 के लिए उधार का 60% वित्तीय वर्ष के पहले छह महीनों में पूरा किया जाएगा।
  • 2021-22 के लिए सकल उधारी 12,500,500 करोड़ रुपये थी।

उधार का उद्देश्य

उधार का उद्देश्य पूंजीगत व्यय (capital expenditure) को आगे बढ़ाना है जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर गुणक प्रभाव (multiplier effect) पड़ेगा।

दिनांकित प्रतिभूतियों के माध्यम से सकल उधार 

2022-23 के लिए दिनांकित प्रतिभूतियों (dated securities ) के माध्यम से सकल बाजार उधार 14,95,000 करोड़ रुपये होगा। जनवरी 2022 के स्विच संचालन (switch operations) के महीने को ध्यान में रखते हुए, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दिनांकित प्रतिभूतियों के माध्यम से सकल बाजार उधार 14,31,352 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

32,000-33,000 करोड़ रुपये के 26 साप्ताहिक किश्तों में, उधार पूरा किया जाएगा। उधार को 2, 5, 7, 10, 14, 30, और 40-वर्षीय प्रतिभूतियों के साथ-साथ विभिन्न अवधि के फ्लोटिंग रेट बॉन्ड (FRB) में विभाजित किया जाएगा।

Categories: अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स

Tags:capital expenditure , Hindi Current Affairs , Hindi News , पूंजीगत व्यय , भारत सरकार , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/2021-23-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%9b%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-8-45-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b/?feed_id=19080&_unique_id=624ab923e52fb

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch