Nasa के हबल टेलीस्कोप ने धूल के पीछे छुपे विशाल ब्लैक होल को ढूंढ निकाला, देखें तस्वीर

जब धूल और गैस आकाशगंगा के केंद्र में मौजूद विशालकाय ब्लैक होल में गिरती है, तो यह तेज रोशनी पैदा करती है। नासा के वैज्ञानिकों को यह भी पता चला है कि NGC 7172 एक सेफर्ट (Seyfert) गैलेक्सी है। सेफर्ट गैलेक्सी सर्पिल आकार वाली आकाशगंगा को कहते हैं, जिसमें एक छोटा, चमकीला, बिंदु जैसा न्यूक्लियस होता है। वह उसकी चमक में बदलाव करता है। ऐसी गैलेक्सी बाकी गैलेक्सी के मुकाबले ज्यादा रेडिएशन पैदा कर सकती है। सेफर्ट गैलेक्सीज का नाम अमेरिकी खगोलशास्त्री कार्ल के. सेफर्ट के नाम पर रखा गया है। उन्होंने 1944 में पहली बार आकाशगंगाओं की इस क्लास की ओर दुनिया का ध्यान खींचा था।
हबल स्पेस टेलीस्कोप ने दो इंस्ट्रूमेंट्स की मदद से इस तस्वीर को कैप्चर किया। इनमें एडवांस्ड कैमरा फॉर सर्वे और वाइड फील्ड कैमरा 3 शामिल हैं। दोनों के डेटा को मिलाकर यह तस्वीर सामने आई।
हबल टेलीस्कोप, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) का संयुक्त प्रोजेक्ट है। यह टेलीस्कोप 30 साल से ज्यादा वक्त से अंतरिक्ष के छुपे हुए रहस्यों को सामने ला रहा है। इस टेलीस्कोप ने अब तक 13 लाख से ज्यादा ऑब्जर्वेशन किए हैं।
हालांकि यह टेलीस्कोप अब अपने बुढ़ापे की ओर है। नासा ने इसके उत्तराधिकारी के तौर पर पिछले साल के अंत में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) को लॉन्च किया है। 10 अरब डॉलर (करीब 75,785 करोड़ रुपये) का जेम्स वेब अंतरिक्ष में भेजा गया अब तक की सबसे पावरफुल ऑब्जर्वेट्री है। फिलहाल यह डिप्लॉयमेंट के फेज से गुजर रहा है और इस साल गर्मियों से अपना काम पूरी तरह शुरू कर सकता है। जेम्स वेब को भी नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने मिलकर तैयार किया है। इसका मकसद ब्रह्मांड की उत्पत्ति और इसके विकास पर नई रोशनी डालना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Comments
Post a Comment