आज से शुरू हो रहा है 35वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला (Surajkund International Crafts Mela)

आज 19, मार्च, 2022 से 35वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला फरीदाबाद में शुरू हो रहा है। यह मेला चार अप्रैल तक चलेगा। इस मेले का उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे।

मुख्य बिंदु

कोविड-19 के कारण दो साल के अंतराल के बाद इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला देश के हस्तशिल्प, हथकरघा और सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करेगा।

इस वर्ष, इस मेले में जम्मू और कश्मीर थीम स्टेट है। यह विभिन्न कला रूपों और हस्तशिल्प के माध्यम से अपनी अनूठी संस्कृति और समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करेगा। इस मेल में वैष्णो देवी मंदिर की प्रतिकृतियां, अमर नाथ मंदिर, कश्मीर से वास्तुकला इस साल मुख्य आकर्षण होंगे। इस आयोजन में 20 से अधिक देश भाग ले रहे हैं और इस बार भाग पार्टनर देश उज्बेकिस्तान है। यह मेला दोपहर 12:30 बजे से रात 9:30 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा।

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला (Surajkund International Crafts Mela)

सूरजकुंड मेले का आयोजन हरियाणा के फरीदाबाद में किया जाता है, इसके प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं :

  • हस्तशिल्प को बढ़ावा देना, इस में देश भर के हथकरघा शिल्पकारों को आमंत्रित किया जाता है।
  • पीछे छूट रहे अथवा ऐसे शिल्प को लोगों के सामने लाना जिसके बारे में लोग कम जानते हों।
  • मेला ग्राउंड में प्रदर्शनी का आयोजन।
  • हस्तशिल्प सामानों के निर्यात को बढ़ावा देना।
  • ग्रामीण शिल्प परम्पराओं को प्रदर्शन।
  • धरोहर शिल्प का संरक्षण करना।
  • थीम स्टेट का चुनाव प्रतिवर्ष देश के प्रत्येक राज्य की कला, भोजन व हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।

Categories: राज्यों के करेंट अफेयर्स

Tags:2022 Hindi Current Affairs , BPSC Hindi Current Affairs , Hindi Current Affairs , Hindi News , HPPSC Hindi Current Affairs , IAS 2022 Hindi Current Affairs , MPPSC Hindi Current Affairs , RAS Hindi Current Affairs , Surajkund International Crafts Mela , Surajkund Mela , Surajkund Mela 2022 , UPSC Hindi Current Affairs , सूरजकुंड , सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला , सूरजकुंड मेला

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-35%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0/?feed_id=16786&_unique_id=6235731799b95

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch