3 खरब प्रकाश वर्ष दूर स्थित गैलेक्सी से वैज्ञानिकों को मिल रहे हैं अजब सिग्नल!

3 खरब प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक गैलेक्सी से निकलते फास्ट रेडियो बर्स्ट (FRB) ने खगोल वैज्ञानिकों को चकरा दिया है। ये रेडियो वेव्ज़ के बर्स्ट होते हैं जो मिलिसेकंड जितने लम्बे होते हैं। ये रेडियो बर्स्ट पैदा होते हैं लेकिन दोहराते नहीं हैं। हालांकि, लेटेस्ट ऑब्जर्वेशन में रेडियो बर्स्ट को दोहराते हुए पाया गया है। खगोल वैज्ञानिकों ने FRB 190520 नाम की एक वस्तु का 20 मई 2019 में पता लगाया था। 

इसकी लोकेशन का पता चीन में फाइव हंडरेड मीटर अपर्चर स्फेरिकल रेडियो टेलीस्कोप (FAST) के द्वारा लगाया गया था। उसके बाद यह रेडियो बर्स्ट नवंबर में टेलीस्कोप डेटा में सामने आया। FRB 190520 के बारे में आगे स्टडी करने पर वैज्ञानिकों ने पाया कि यह तेजी से रिपीट होने वाला रेडियो वेव्ज़ का बर्स्ट है। इस स्टडी को Nature जर्नल में एक नई रिपोर्ट के तहत प्रकाशित किया गया है। 

2020 में वैज्ञानिकों की टीम ने National Science Foundation के Karl G. Jansky Very Large Array (VLA) और दूसरे टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया और इसे लोकेट किया। लोकेट करने के बाद हवाई के Subaru Telescope ने इसकी और ज्यादा साफ तस्वीर पेश की। सुबारू टेलीस्कोप की विजिबल लाइट ऑब्जर्वेशन से पता चला कि यह बर्स्ट छोटी गैलेक्सी से आया जो कि 3 खरब प्रकाश वर्ष दूर है। यहां पर यह भी नोट किया गया कि ऑब्जेक्ट ने लगातार लेकिन कमजोर रेडियो वेव्ज़ को छोडा़। 

कैलिफॉर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टाफ साइंटिस्ट और इस स्टडी के को-ऑथर केसे लॉ के अनुसार, 2016 में VLA ने जो सबसे पहला FRB लोकेट किया था, इसके गुण भी उसी FRB के जैसे हैं। 2016 में पाए गए FRB 121102 ने भी लगातार बर्स्ट छोड़े थे जैसा कि FRB 190520 कर रहा है। अब हमारे पास ऐसे दो बर्स्ट हैं, और ये दोनों कुछ बहुत जरूरी सवाल भी अपने साथ खड़े करते हैं। खगोलविदों को लगता है कि दो तरह के फास्ट रेडियो बर्स्ट होते हैं। वे कहते हैं कि FRB 190520 को स्टडी करके धरती और उनके बीच मौजूद मैटीरियल का पता लगाया जा सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

https://myrevolution.in/technology/3-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a4%ac-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b6-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%bf%e0%a4%a4/?feed_id=24680&_unique_id=62a33596d5613

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch