Milky Way गैलेक्सी में एक अनजान चीज से निकल रही हैं X-Ray, वैज्ञानिक बोले- है नया तारा!

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को हमारी गैलेक्सी Milky Way में एक अजब वस्तु खोज में पता चली है। इसे MAXI J1816-195 नाम दिया गया है और यह X-ray लाइट छोड़ रही है। वैज्ञानिकों को पहली बार इसके बारे में 7 जून को पता चला था। इसे जापान की स्पेस एजेंसी के ऑल स्काई एक्स रे इमेज (MAXI) के माध्यम कैप्चर किया गया है। इस खोज पर प्रकाश खगोल भौतिक शास्त्री हितोशी निगेरो और उनकी टीम ने डाला जो जापान की निहोन यूनिवर्सिटी से हैं। उन्होंने एस्ट्रोनॉमर टेलीग्राम में एक नोटिस के रूप में पोस्ट किया कि एक नए एक्स-रे स्रोत का पता लगाया गया है।  

एस्ट्रोनॉमर एलेस्सांडरो पेट्रूनो द्वारा संकलित किए गए पल्सर डेटाबेस के अनुसार, यह वस्तु 30 हजार प्रकाश वर्ष की दूरी में स्थित है। उन्होंने बताया कि इसकी लोकेशन Serpens, Scutum और Sagittarius तारामंडल के प्लेन में कहीं है। यह वस्तु यूं तो काफी अधिक चमकीली दिखाई दे रही थी लेकिन वैज्ञानिक MAXI डेटा के माध्यम से इसकी पहचान नहीं कर सके। बाद में, पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के एक खगोल भौतिकशास्त्री, जेमी केनेआ और उनके सहयोगियों ने इसके असल स्थान का निरीक्षण करने के लिए नील गेहरल्स स्विफ्ट ऑब्जर्वेटरी का इस्तेमाल किया। 

ATel में उन्होंने लिखा है, "इसकी लोकेशन किसी ज्ञात कैटालॉग्ड एक्स रे सोर्स के पास नहीं है, इसलिए हम इस बात से सहमत हैं कि यह एक नया अस्थायी सोर्स MAXI J1816-195 है।" 

खोज पर खगोल भौतिकशास्त्री पीटर बुल्ट ने और अधिक प्रकाश डाला है। पीटर नासा के गोद्दार स्पेस फ्लाइट सेंटर में काम करते हैं। इन्होंने न्यूरो स्टार इंटीरियर कम्पोजिशन एक्सप्लोरर (NICER) की मदद से इस वस्तु को ऑब्जर्व किया। इस खोजबीन में पता चला कि MAXI J1816-195 एक न्यूरोन स्टार है और एक नया मिलिसेकंड एक्स रे पल्सर है। 

खोज की पुष्टि होने के बाद इसके आगे की ऑब्जर्वेशन की जा रही है स्विफ्ट की मदद से इसका फॉलोअप लिया जा रहा है। इसके अलावा, स्पेन में ला पामा के कैनरी आईलैंड पर लिवरपूल टेलीस्कोप को लगाया गया है ताकि इसके बारे में और अधिक जानकारी जुटाई सके। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

https://myrevolution.in/technology/milky-way-%e0%a4%97%e0%a5%88%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%9a%e0%a5%80/?feed_id=24728&_unique_id=62a59eaa66295

Comments

Popular posts from this blog

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) जितना कार्बन अवशोषित कर रहा है, उससे अधिक कार्बन जारी कर रहा है : अध्ययन

Disney Reveals New WandaVision Poster for Elizabeth Olsen's Scarlet Witch